ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Volvo C40 Recharge: वॉल्वो ने पेश की इलेक्ट्रिक एसयूवी सी40 रिचार्ज, अगस्त में होगी लॉन्च

Volvo C40 Recharge: वॉल्वो ने पेश की इलेक्ट्रिक एसयूवी सी40 रिचार्ज, अगस्त में होगी लॉन्च

BY: DIVYA • LAST UPDATED : June 15, 2023, 5:14 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Volvo C40 Recharge: वॉल्वो ने पेश की इलेक्ट्रिक एसयूवी सी40 रिचार्ज, अगस्त में होगी लॉन्च

India News (इंडिया न्यूज़), Volvo C40 Rechargeनई दिल्ली: वॉल्वो कार इंडिया ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार वॉल्वो सी40 रिचार्ज भारत में पेश कर दी है। इसे अगस्त 2023 में लॉन्च किया जाएगा, और सितंबर 2023 से डिलीवरी शुरू होगी। कंपनी न इस 6 कलर ऑप्सन में पेश किया है। इनमें क्रिस्टल वाइट, ओनिक्स ब्लैक, फ्यूजन रेड, क्लाउड ब्लू, सागा ग्रीन और एफजॉर्ड ब्लू शामिल हैं।

वॉल्वो सी40 रिचार्ज का लुक और डिजाइन

Volvo C40 Recharge, PC-Social Media

Volvo C40 Recharge, PC-Social Media

वॉल्वो सी40 रिचार्ज में फ्रंट फेसिया डिजाइन के साथ एलईडी हेड लैंप और वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 19-इंच फाइव व्हील डायमंड कट के साथ अलॉय व्हील्स हैं।

केबिन

Volvo C40 Recharge interior, PC-Social Media

Volvo C40 Recharge interior, PC-Social Media

कार की केबिन में चारकोल और ब्लू इन्सर्ट का प्रयोग किया गया है। इसमें 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 9-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लम्बर सपोर्ट के साथ फोर-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक पैसेंजर पावर एडजस्टेबल सीट, स्वेड टेक्सटाइल/माइक्रोटेक अपहोल्स्ट्री, तीन स्पोक वाला लेदर स्टीयरिंग व्हील मौजूद हैं। इसके अलावा इस कार में कीलेस एंट्री, ड्यूल जोन क्लाइमेट चेंज, एयर प्यूरिफायर, गियर लीवर नॉब और एक पौनोरामिक सनरूफ भी दिए गए हैं।

बैटरी और ड्राइविंग रेंज

Volvo C40 Recharge, PC- Social Media

Volvo C40 Recharge, PC- Social Media

वॉल्वो सी40 रिचार्ज में 78kWh का लिथियम आयन पैक दिया गया है। इसकी सिंगल रिचार्ज पर WLTP सर्टिफाइड रेंज 530 किमी होगी। यह 480hp की अधिकतम पावर और 660Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार के सिंगल वेरिएंट को ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है। वॉल्वो सी40 रिचार्ज की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है । यह 4.7 सेकंड में 1-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इस कार को केवल 27 मिनट्स में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

कीमत

कंपनी ने इस कार की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि इसे लगभग 60 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

इनसे करेगी मुकाबला

नई वॉल्वो सी40 रिचार्ज भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज जीएलए, मिनी कूपर एसई, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, किआ ईवी जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेंगी।

ये भी पढ़ें- Truecaller ने फिर पेश किया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, लंबी बातचीत के बनेंगे नोट्स

Tags:

Automobiles Hindi NewsAutomobiles News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT