India News (इंडिया न्यूज), Threads For Web Users: अगर आप थ्रेड्स (Threads) यूजर हैं तो यह आपके काम की खबर है। पहले इसका इस्तेमाल केवल ऐप के माध्यम से ही किया जाता था। वहीं अब अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म (वॉट्सऐप, ट्विटर या इंस्टाग्राम आदी) की तरह ही यह वेब और मोबाइल दोनों वर्जन पर काम करने में सक्षम होगा।
हालांकि थ्रेड्स का वेब वर्जन दो दिन पहले से ही लाइव कर दिया गया था। अब इसे लेकर आधिकारिक अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम के हेड के द्वारा किया गया।
इसका वेब वर्जन अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो इसके लिए अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में ये https://www.threads.net/ लिंक ओपन कर लें।
इसके बाद लॉग इन कर लें। ये सब करने के बाद थ्रेड्स को डेस्कटॉप पर यूज कर पाएंगे।
थ्रेड्स x (ट्विटर) को टक्कर देने के लिए लाया गया था। जब यह लॉन्च हुआ था तब यूजर्स ने इसके ऐप को जमकर डाउनलोड किया था। देखते ही देखते महज पांच दिनों में इसके 100 मिलियन यूजर हो गए थे। लेकिन ज्यादा वक्त नहीं लगा थ्रेड्स रंग घटने में। रिपोर्ट के मुताबिक थ्रेड्स यूजर्स का आंकड़ा तेजी स कम हो रहा है।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.