India News (इंडिया न्यूज), WhatsApp ने नए फीचर्स की झड़ी लगा दी है। कंपनी स्टेबल और बीटा वर्जन के लिए एक के बाद एक नए फीचर्स जारी कर रही है। इसी कड़ी में यूजर्स के लिए स्टिकर मैनेज करने का बेहद काम का फीचर रोलआउट किया गया है। इस नए फीचर का नाम मैनेज स्टिकर्स इन बल्क है। WABetaInfo ने X पोस्ट करके WhatsApp में आए इस नए फीचर की जानकारी दी। पोस्ट में नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं WhatsApp के इस नए फीचर में क्या खास है।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप बल्क में स्टिकर मैनेज करने का फीचर देख सकते हैं। फिलहाल कई स्टिकर्स को फेवरेट से हटाने के लिए यूजर्स को हर स्टिकर को अलग से सेलेक्ट करना पड़ता है। इसका मतलब है कि हर स्टिकर को डिलीट करने से पहले यूजर्स को उसे अलग से सेलेक्ट करना होगा और डिलीट करने के लिए कंफर्म करना होगा।नए फीचर की मदद से यूजर एक साथ कई स्टिकर्स को डिलीट कर पाएंगे। साथ ही यह फीचर यूजर्स को फेवरेट स्टिकर्स को कलेक्शन में सबसे ऊपर मूव करने का ऑप्शन देगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.16.9: what's new?
WhatsApp is rolling out a feature to manage multiple stickers in bulk, and it's available to some beta testers!
Some users can experiment with this feature by installing the previous update.https://t.co/TZnhodp7Hp pic.twitter.com/79rfjPMY3n— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 30, 2024
12 साल की उम्र में इस बीमारी से जूझ रही थी Dimple Kapadia, एक ऐड ने बदल दिए किस्मत के सितारें
इस फीचर को स्टिकर कीबोर्ड में दिए गए पेंसिल आइकन पर टैप करके चेक किया जा सकता है। इस फीचर से यूजर्स का काफी समय भी बचेगा। WABetaInfo के मुताबिक कंपनी ने अभी इस फीचर को बीटा वर्जन में रोलआउट किया है। इसे Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.24.16.9 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा में देखा गया है। कंपनी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
बीमार होने पर बॉयफ्रेंड की मां ने रखा था Janhvi Kapoor का ध्यान? रातभर अस्पताल में की थी सेवा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.