संबंधित खबरें
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
India News (इंडिया न्यूज), Xiaomi Redmi 13C : शाओमी का अक्सर फोन मार्केट में तहलका मचाते आए हैं। ग्राहकों को शाओमी रेडमी के फोन का अक्सर इंतज़ार रहता है। जब भी किसी से पूछो तो कि सस्ते दाम में कौन सा फोन सबसे पहले दिमाग में आता है शाओमी रेडमी। हालांकि बजट सेंगमेंट का फोन बनाने वाली कंपनी रियलमी, ओप्पो, वीवो भी हैं। लेकिन फिर भा अब शाओमी फिर से नया फोन लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के नए फोन का नाम Redmi 13C है। कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हुए बैनर से पता चलता है कि, रेडमी 13C को 6 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस बैनर के साथ ही Star Shine Design लिखा हुआ और देखने में यह काफी खूबसूरत भी लग रहा है।
बता दें कि, इस फोन को दूसरे देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और यही वजह है कि, इस फोन के फीचर्स के बारे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है। रेडमी 13C के फीचर्स की अगर बात करें तो इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें रेडमी 12C की तरह ही Helio G85 SoC मिलता है। इसके साथ ही इसमें अडिशनल 8GB रैम एक्सटेंशन के साथ 8GB तक रैम भी मौजूद है।
वही, कैमरे के तौर पर रेडमी 13C फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ ही 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो कि f/2.0 अपर्चर के साथ यह आता है।
यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G85 12nm प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन MIUI 14 के साथ Android 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS, USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। पावर के लिए इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, इसके साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके बॉक्स में 10W पावर का एडाप्टर भी मिलता है। अगर कीमत की बात करें, तो इस फोन को 9000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.