होम / नया साल शुरू होते ही महंगी होने लगी कारें, इस कंपनी के इन मॉडलों पर बढ़ी ₹50,000 तक की कीमतें

नया साल शुरू होते ही महंगी होने लगी कारें, इस कंपनी के इन मॉडलों पर बढ़ी ₹50,000 तक की कीमतें

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 4, 2023, 9:44 pm IST

New Year Car Price Hike Upto ₹50,000: भारत में तेजी से लोकप्रियता बटोरती फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है। बता दें कि अब ग्राहकों को सिट्रोएन की कार खरीदने के लिए ₹50,000 रुपये तक ज्यादा देने होंगे। Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च से पहले Citroen India ने C3 और C5 एयरक्रॉस की कीमतों में वृद्धि की है।

इन मॉडलो पर बढ़ाई कीमतें

आपको बता दें कि ऑटो निर्माता ने इन मॉडलों के 50,000 रुपये तक की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Citroen C5 Aircross के शिन डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत अब ₹37.17 लाख (एक्स-शोरूम) है।

इसी तरह Citroen C3 हैचबैक देश में 27,500 रुपये तक महंगी हो गई है। कार के टर्बो-पेट्रोल मॉडल की कीमत अब ₹20,000 अधिक होगी, जबकि NA पेट्रोल मॉडल की कीमत ₹27,500 बढ़ गई है। नई कीमतें 1 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं।

इस वजह से महंगी हुई कारें

बताया जा रहा है कि कीमत बढ़ोतरी का ये फैसला कंपनी की तरफ से पिछले साल दिसंबर में मूल्य वृद्धि की घोषणा के लगभग एक महीने बाद आया है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, होंडा समेत अन्य प्रमुख ऑटो निर्माताओं ने भी जनवरी 2023 से कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। इस फैसले का मकसद बढ़ती इनपुट लागत की भरपाई करना है और अप्रैल 2023 से लागू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानदंडों का भी पालन करना है। नए मानदंडों के अनुसार, वाहनों में रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन लेवल की निगरानी के लिए ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस लगाए जाएंगे।

कंपनी जल्द लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार

सिट्रोएन भारत में जल्द ही एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में अपकमिंग Citroen eC3 की स्पाई तस्वीरें ऑनलाइन देखी गई थीं। आने वाली इलेक्ट्रिक कार 20-30kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 200 से 250 किमी होने की उम्मीद है। Citroen eC3 के टेस्टिंग मॉडल को भारत में एक चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Banana Smoothie: गर्मियों में केले की टेस्टी स्मूदी का करें सेवन, दिनभर पेट में बनी रहेगी ठंडक -Indianews
प्लेटफॉर्म के एन्क्रिप्शन को नहीं तोड़ेने को लेकर WhatsApp ने दी भारत छोड़ने की धमकी, जानें लोगों ने क्या कहा
शाहरुख खान से पहले Salman Khan को मन्नत खरीदने का मिला था ऑफर, बंगला ना लेने की बताई ये वजह -Indianews
गॉसिप करना फायदे की बात, रिसर्च में हुआ खुलासा
हनुमैन डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने अगली फिल्म के लिए Ranveer Singh संग मिलाया हाथ, बड़े प्रोजेक्ट में करेंगे काम -Indianews
ईरान में कैद 16 भारतीयों की रिहाई की उम्मीद जगी, अधिकारियों ने की क्रू से मुलाकात
LSG vs RR Toss Update: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ADVERTISEMENT