होम / Mini EV: लॉन्च हुई ऑल्टो से भी छोटी Electric Car, 3 दरवाजे और 4 सीट्स के साथ है ये खास फीचर्स

Mini EV: लॉन्च हुई ऑल्टो से भी छोटी Electric Car, 3 दरवाजे और 4 सीट्स के साथ है ये खास फीचर्स

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 19, 2022, 5:11 pm IST

Mini E.Go Electric Car: जर्मनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रैंड E.Go ने 2022 पेरिस मोटर शो में अपनी माइक्रो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। इसे e.wave X नाम दिया गया है। इसकी कार की खास बात ये है कि लंबाई में ये कार मारुति ऑल्टो 800 से भी काफी छोटी है। जहां ऑल्टो की लंबाई 3.44 मीटर है, तो वहीं e.wave.x की लंबाई सिर्फ 3.41 मीटर है। इस माइक्रो ईवी में 3 दरवाजे और 4 सीटें मिलती हैं। ये 100 फीसदी इलेक्ट्रिक कार है। इस गाड़ी में 86 kW की बैटरी दी गई है, जो 110bhp जेनरेट करती है। ओवरऑल ये गाड़ी काफी क्यूट भी नज़र आती है और इसमें 240KM तक की ड्राइविंग रेंज मिलने वाली है।

इस कार के खास फीचर्स

इस क्यूट सी दिखने वाली कार के डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में ये गाड़ी आपको मिनी कूपर की याद दिलाती है। इसमें राउंड शेप वाले हेडलैंप्स, LED DRL, रैली-स्टाइल लाइट, और सिल्वर बंपर मिलता है। साथ ही साइड में चौड़े फेंडर फ्लेयर्स, 18-इंच व्हील्स और सिंगल डोर दिया गया है।

वहीं e.wave X में नए डिज़ाइन वाला डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है। डिस्प्ले के लिए बटन नीचे दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में लेदर अपहॉल्स्ट्री, एल्यूमीनियम-स्टाइल प्लास्टिक ट्रिम और सेंटर कंसोल पर वायरलेस चार्जिंग पैड मिलते हैं।

क्यूट इलेक्ट्रिक कार की कीमत

इसकी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 107 बीएचपी जेनरेट करती है। ये 4 सीटर कार है और रियर व्हील ड्राइव फीचर के साथ आती है। इसमें तीन ड्राइव मोड- इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट हैं। WLTP अर्बन साइकिल के मुताबिक, फुल चार्ज में ये कार 240 किमी तक चल सकती है। इसे 11 kW चार्जर के ज़रिए चार्ज किया जा सकता है। इस माइक्रो ईवी की कीमत 24,990 यूरो (20 लाख रुपये) से शुरू होती है।

 

ये भी पढ़े: Mahindra Thar के हर मॉडल की ये रही धांसू कीमतें, इस दिवाली सिर्फ इतने रुपये की EMI पर ले जाएं घर – India News

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT