Hindi News / Auto Technology / Hero To Launch 8 New Scooters And Bikes On These Festivals

इन त्योहारों पर नए 8 स्कूटर और बाइक लॉन्च करेगी Hero, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है शामिल

Hero Upcoming Models:- हीरो मोटोकॉर्प ने इस त्योहारी सीजन के दौरान 8 नए मॉडल (बाइक और स्कूटर सहित) लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसके आने वाले मॉडल ग्राहकों की जरूरतों और विशिष्ट क्षेत्रीय बाजारों को ध्यान में रखते हुए लाए जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Hero Upcoming Models:- हीरो मोटोकॉर्प ने इस त्योहारी सीजन के दौरान 8 नए मॉडल (बाइक और स्कूटर सहित) लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसके आने वाले मॉडल ग्राहकों की जरूरतों और विशिष्ट क्षेत्रीय बाजारों को ध्यान में रखते हुए लाए जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने कहा कि 2022 का दिवाली सीज़न निश्चित रूप से दोपहिया निर्माताओं के लिए अच्छा रहने वाला है। उन्होंने कहा कि बाजारों में और खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी जबरदस्त मांग है।

अपकमिंग Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपको बता दें, आने वाली नई हीरो बाइक्स और स्कूटर्स की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, लाइनअप में इलेक्ट्रिक स्कूटर (हीरो विडा), Xtreme 160R Stealth 2.0 एडिशन, मौजूदा मॉडल के अपडेटेड वर्जन और नए कलर वेरिएंट शामिल होने की उम्मीद है। अपकमिंग Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो ये कंपनी के नए Vida सब-ब्रांड के तहत आने वाला पहला मॉडल होगा। ई-स्कूटर की कीमत लगभग 1 लाख रुपये होने की संभावना बताई गई है और ये बजाज ई-चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 प्रो जैसों को चुनौती देगा।

खत्म हो जाएगा मोबाइल का युग! नए ऑप्शंस के साथ तैयार है मेटा…खुद जकरबर्ग ने दी साडी इंफॉर्मेशंस

Hero Upcoming Models.

7 अक्टूबर को इन डिटल्स का होगा खुलासा

Hero Vida स्कूटर को ब्रांड के जयपुर स्थित R&D हब सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में विकसित किया गया है। हीरो की आंध्र प्रदेश वाली फैसिलिटी को इलेक्ट्रिक स्कूटर के उत्पादन केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने पुष्टि की गई है कि वो 7 अक्टूबर, 2022 को अपने आने वाले ई-स्कूटर की कीमतों, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा करेगी।

त्योहारी सीजन में मिलेगा ये बंपर धमाका

इसके साथ ही, इस त्योहारी सीजन में घरेलू दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो, Maestro Xoom स्कूटर लेकर आएगी। इसे Maestro Edge के ऊपर पोजिशन किया जाएगा, जिसकी ड्रम वेरिएंट की कीमत 66,820 रुपये और डिस्क वेरिएंट की 73,498 रुपये है। इसमें नियमित मॉडल की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे।

 

ये भी पढ़े:- बच्चे के आने से पहले Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के बीच हुआ झगड़ा, बताई ये वजह

Tags:

Automobile IndustryAutomobile NewsDiwali 2022Diwali OfferHero Motocorplatest news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue