Hindi News / Bihar / A Member Of The Countrys Biggest Gold Robber Gang Arrested Has Created A Big Scandal In This State Too

देश के सबसे बड़े सोना लुटेरा गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, इस राज्य में भी कर चुका बड़ा कांड

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: देशभर में सोना लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले सुबोध सिंह गिरोह के एक कुख्यात सदस्य को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गिरफ्तार अपराधी राजस्थान के उदयपुर में हुई 24 किलो सोना लूट का भी मुख्य आरोपी है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: देशभर में सोना लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले सुबोध सिंह गिरोह के एक कुख्यात सदस्य को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गिरफ्तार अपराधी राजस्थान के उदयपुर में हुई 24 किलो सोना लूट का भी मुख्य आरोपी है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान गुड्डू कुमार निवासी गोविंदपुर झखराहा चकसिकंद थाना राजापाकड़ वैशाली के रूप में हुई है। वह पटना जेल में बंद कुख्यात सोना लुटेरा सुबोध सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पुलिस के मुताबित, 2022 में राजस्थान के उदयपुर स्थित मडमपुरा गोल्ड लोन कंपनी से 24 किलो सोने की लूट को अंजाम दिया गया था। इस वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने घर पर छिपा हुआ है। इस पर वैशाली SP ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर 1 विशेष टीम का गठन किया गया और छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी

आपको बता दें कि गुड्डू कुमार वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र में 2017 में हुई हत्या का भी मुख्य आरोपी है। पुलिस के मुताबित, 25 हजार रुपये के विवाद में नवीन कुमार नामक युवक को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के घर वालो ने राजापाकड़ थाने में FIR दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस इतने सालों से आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। वैशाली SP ललित मोहन शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी राजस्थान में हुए 24 किलो सोना लूट कांड और 2017 के हत्या मामले में वांछित था। उन्होंने बताया कि यह सुबोध सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है और लंबे समय से पुलिस से बचता फिर रहा था। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि अब गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अब गुड्डू कुमार से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के नेटवर्क और अन्य फरार आरोपियों की जानकारी जुटाई जा सके।

Tags:

Bihar News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue