India News(इंडिया न्यूज़),Asia’s Widest 6 lane Bridge: बिहार के मोकामा और बेगूसराय के बीच गंगा नदी पर बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा सिक्स-लेन पुल अब अपने अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुल की आधारशिला वर्ष 2017 में रखी थी और इसका निर्माण कार्य 11 अगस्त 2018 से शुरू हुआ। पुल का निर्माण एसपी सिंगला बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (Welspun Enterprises का हिस्सा) द्वारा किया जा रहा है।
बता दें कि, इस पुल की कुल लंबाई 1.865 किलोमीटर होगी, जबकि यदि कनेक्टिंग रूटों को जोड़ दिया जाए तो इसकी कुल लंबाई 8.15 किलोमीटर तक पहुंचेगी। पुल की चौड़ाई 34 मीटर होगी, जिसमें तीन-तीन 13 मीटर चौड़ी लेन शामिल होंगी। पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों की सुविधा के लिए दोनों ओर 1.5 मीटर चौड़ी वॉकवे भी बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, पूरे पुल पर आधुनिक लाइटिंग सिस्टम लगाया जाएगा ताकि रात में भी सुरक्षित यात्रा संभव हो सके।
Asia’s Widest 6 lane Bridge: भारत के इस राज्य को मिलने जा रहा है एशिया का सबसे चौड़ा सिक्स-लेन पुल!
इस परियोजना में छह वाहन अंडर ब्रिज (VUB), दो रेल अंडर ब्रिज (RUB) और एक रेल ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण भी किया जा रहा है। इस पुल के चालू हो जाने से पटना और बेगूसराय के बीच यात्रा का समय 2 से 2.5 घंटे तक कम हो जाएगा। साथ ही, यह महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को भी कम करेगा।
करीब 1,161 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल का 92 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला तो अप्रैल 2025 तक इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत एक लेन अप्रैल में और दूसरी मई तक यातायात के लिए खोल दी जाएगी। हालांकि, इस पुल का निर्माण कार्य 42 महीनों में पूरा होना था, लेकिन विभिन्न कारणों से इसे मार्च 2022 और दिसंबर 2023 तक पूरा नहीं किया जा सका। अब यह परियोजना अपने अंतिम चरण में है और तय समय सीमा में पूरा होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। यह सिक्स-लेन पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क को मजबूत करेगा और पटना, आरा, दरभंगा, बक्सर, समस्तीपुर, मधुबनी, सहरसा, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, नवादा और गया जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बिहार के विकास में यह पुल एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
होली खेलते खेलते हैवान बना दोस्त, अपने ही साथी की कर डाली बेरहमी से हत्या, खूनम खान हुआ घर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.