India News (इंडिया न्यूज़), Aurangabad Road Accident: औरंगाबाद जिले के बन्देया थाना क्षेत्र के प्रतापुर मोड़ के समीप गुरुवार शाम (30 जनवरी) को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में संजय और आदित्य तथा जगन की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मृतकों की पहचान बन्देया थाना क्षेत्र के बक्सर गांव निवासी 18 वर्षीय आदित्य कुमार, फेसर थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव निवासी 30 वर्षीय जगन प्रजापत, और कासमा थाना क्षेत्र के पांती गांव निवासी 34 वर्षीय संजय कुमार के रूप में की गई है।
Aurangabad Road Accident
महाकुम्भ में घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण, अब आगामी अमृत स्नान को बनाएं जीरो एरर
जानकारी के अनुसार, संजय कुमार अपनी बहन से मिलने के बाद गोह के भवानीपुर से लौट रहे थे। वहीं, आदित्य, जगन और पवन एक बाइक पर रफीगंज स्टेशन से किसी को छोड़कर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक प्रतापुर मोड़ के पास पहुंची, आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में संजय और आदित्य तथा जगन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बन्देया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार घटनास्थल पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा। यह दर्दनाक घटना सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर करती है, और स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।
घायल श्रद्धालुओं से मिले मुख्य सचिव और डीजीपी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन