Hindi News / Bihar / Awareness Prabhat Pheri Taken Out On Drug Free Day In Siwan Students Took Part

सिवान में नशा मुक्ति दिवस पर निकाली गई जागरूकता प्रभात फेरी, छात्र-छात्रों ने लिया हिस्सा

India News (इंडिया न्यूज), Siwan News: बिहार के सीवान में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं और पुलिसकर्मियों ने मिलकर जागरूकता अभियान चलाया। जानकारी के मुताबिक, इस अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में प्रेरित करना […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Siwan News: बिहार के सीवान में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं और पुलिसकर्मियों ने मिलकर जागरूकता अभियान चलाया। जानकारी के मुताबिक, इस अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में प्रेरित करना था।

बिहार विधानसभा में 65% आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर विपक्ष का जोरदार हंगामा

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

Siwan News

स्लोगन और पोस्टर के साथ नकली यात्रा

बताया गया है कि, यह प्रभात फेरी शहर के वीएम मिडिल स्कूल से प्रारंभ होकर जेपी चौक, गोपालगंज मोड़ और अन्य प्रमुख मार्गों से गुजरी। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सारी तैयारियां नियमों को मद्देनजर रखकर किया गया। सभी बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखे बैनर और पोस्टर लिए छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति के लिए जागरूकता संदेश दिए। छात्र-छात्राओं ने लोगों को बताया कि नशा एक अभिशाप है जो व्यक्ति, परिवार और समाज को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।

लोगों को किया जागरूक

साथ ही, इस अभियान में यह भी बताया गया कि नशा केवल शारीरिक और मानसिक क्षति का कारण नहीं बनता, बल्कि यह आर्थिक और पारिवारिक संकटों का भी मूल है। इसके दुष्प्रभावों से बचने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। इसके अलावा, इस अभियान में पुलिसकर्मियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए लोगों को संकल्प दिलाया।

Haryana CM Nayab Saini: संविधान दिवस पर हरियाणा में जश्न, कुरुक्षेत्र और करनाल में हुए भव्य आयोजन

Tags:

Bihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newssiwan newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue