होम / बिहार / Bhagalpur News: बांग्लादेश हिंसा को लेकर भागलपुर में हुआ विरोध! निकला प्रतिरोध मार्च

Bhagalpur News: बांग्लादेश हिंसा को लेकर भागलपुर में हुआ विरोध! निकला प्रतिरोध मार्च

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 5, 2024, 4:12 pm IST
ADVERTISEMENT
Bhagalpur News: बांग्लादेश हिंसा को लेकर भागलपुर में हुआ विरोध! निकला प्रतिरोध मार्च

Bhagalpur News

India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में भागलपुर में कई संगठनों द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, यह मार्च गौशाला परिसर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। ऐसे में, इस दौरान संगठनों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

Delhi Election 2025: दिल्ली में BJP और AAP के बीच सियासी तकरार तेज, अरविंद केजरीवाल को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कही ये बात

हिंसा के खिलाफ उठाई आज

प्रतिरोध मार्च में कई सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुर्म के खिलाफ आवाज उठाई। ऐसे में, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होना मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा, “मारपीट और अन्य अमानवीय कृत्य यह दर्शाते हैं कि वहां हिंदुओं को सुनियोजित तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही, भारत सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और बांग्लादेश सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग करनी चाहिए।”

लोगों ने भी लिया भाग

प्रतिरोध मार्च के दौरान शहर के लोगों ने भी भाग लेकर अपनी एकजुटता दिखाई। मार्च के दौरान मानवाधिकारों की रक्षा और हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग करते हुए कई नारे लगाए गए। बता दें, संगठनों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाए जाने चाहिए। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रपति से अपील की गई है कि वे बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं ताकि हिंदुओं के साथ न्याय हो सके। इसके साथ ही, इस मार्च ने यह संदेश दिया कि अत्याचार और अन्याय के खिलाफ हर व्यक्ति को आवाज उठानी चाहिए।

IOCL पाइपलाइन में लीकेज से डीजल की मची लूट! ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल

Tags:

Bangladesh ViolenceBhagalpur NewsBihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT