ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Bhagalpur News Updates : दुकानदार ने रंगदारी नहीं दी तो दुकान के सामने फेंका बम ,दो हिरासत में

Bhagalpur News Updates : दुकानदार ने रंगदारी नहीं दी तो दुकान के सामने फेंका बम ,दो हिरासत में

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : July 26, 2023, 9:01 pm IST
ADVERTISEMENT
Bhagalpur News Updates : दुकानदार ने रंगदारी नहीं दी तो दुकान के सामने फेंका बम ,दो हिरासत में

Bhagalpur News Updates

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), (Shakti) Bhagalpur : भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के कमल नगर कॉलोनी और सरयू देवी मोहनलाल गर्ल्स हाई स्कूल के गेट पर बम विस्फोट कर इलाके को दहला दिया है। बम विस्फोट की घटना के बाद इलाके के लोगों के बीच दहशत फैला है।

दरअसल 9 बज के 17 मिनट में कमल नगर कॉलोनी की गली में एक अपराधी के द्वारा विस्फोट किया गया। वहीं फिर उसी अपराधी ने सरयू देवी मोहनलाल गर्ल्स हाई स्कूल के गेट के सामने में दूसरा विस्फोट किया। जिससे आसपास के दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर लिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक अकेला अपराधी पैदल बम विस्फोट कर रहा था और दुकानदारों को धमकी देकर दुकान बंद करने के लिए कहते हुए काफी गाली गलौज कर वहां से चला गया।

दुकानदारों से रंगदारी के लिए किया विस्फोट

लोगों का कहना है कि दुकानदारों से रंगदारी वसूलने और उनके बीच दहशत फैलाने के लिए विस्फोट किया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बम के अवशेषों को इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है। पुलिस अपराधी की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि यह कारनामा इलाके के ही रहने वाले सूरज नाम के अपराधी का है। लेकिन लोग उससे भयभीत हैं और उसका नाम लेने से भी डर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Gaya News Updates : बेटे ने ही दी पिता की सुपारी, दोस्तों के साथ मिल कर घटना को दिया अंजाम

 

Tags:

Bhagalpur Latest NewsBhagalpur NewsBihar Latest NewsBihar NewsextortionIndia news BiharPoliceबिहार न्यूजबिहार लेटेस्ट न्यूजभागलपुर न्यूज़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT