Hindi News / Bihar / Big Revelation In The Case Of Threat To Mp Pappu Yadav Rajesh Yadav Came Under Siege

सांसद पप्पू यादव को धमकी मामले में बड़ा खुलासा! राजेश यादव आए घेरे में

India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रामबाबू यादव ने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जानकारी के मुताबिक, रामबाबू यादव ने अपने बयान में सांसद के करीबी राजेश यादव का नाम लिया है। बता दें, उन्होंने बताया कि राजेश […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रामबाबू यादव ने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जानकारी के मुताबिक, रामबाबू यादव ने अपने बयान में सांसद के करीबी राजेश यादव का नाम लिया है। बता दें, उन्होंने बताया कि राजेश यादव ने उन्हें प्रलोभन देकर वीडियो बनवाने और इसे वायरल करने के लिए कहा था।

Bhagalpur News: बांग्लादेश हिंसा को लेकर भागलपुर में हुआ विरोध! निकला प्रतिरोध मार्च

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

Big revelation in the case of threat to MP Pappu Yadav

मामले की जांच जारी

जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आरोपी रामबाबू यादव के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। ऐसे में, एसपी ने कहा, “आरोपी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। जांच में ये पता चला कि, आरोपी ने सांसद के करीबी राजेश यादव की संलिप्तता स्वीकार की है, लेकिन राजेश यादव कौन हैं, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।” साथ ही, एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की किसी भी तरह की संलिप्तता नहीं पाई गई है।

धमकी कॉल की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि धमकी कॉल की जांच जारी है और कॉल डिटेल्स के साथ अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। इसके बाद रामबाबू यादव के बयान के बाद पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वहीं, इस बात पर जोर दिया गया है कि बिना ठोस सबूत के किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। बता दें, इस मामले में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि के लिए जुटे साक्ष्यों का अध्ययन कर रही है। धमकी कॉल और वीडियो वायरल करने के पीछे की साजिश का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।

UP में 6 दिसंबर को छुट्टी है या नहीं? देख लें सरकारी कैलेंडर

Tags:

Bihar PoliceIndia newsIndia News BRlatest india newsPappu Yadavtoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue