Hindi News / Bihar / Big Revelation Of Fake Documents Of Nepali Citizens In Bihar Investigation Started

बिहार में नेपाली नागरिकों के फर्जी दस्तावेज का बड़ा खुलासा! छानबीन हुई शुरू

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राजधानी पटना के फतुहा में मिलिट्री इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जानकारी के मुताबिक, फतुहा स्थित एक संस्थान और दानापुर में एक प्रीमियम फैशन कंपनी पर छापा मारकर पुलिस ने नेपाली नागरिकों के फर्जी दस्तावेज […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राजधानी पटना के फतुहा में मिलिट्री इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जानकारी के मुताबिक, फतुहा स्थित एक संस्थान और दानापुर में एक प्रीमियम फैशन कंपनी पर छापा मारकर पुलिस ने नेपाली नागरिकों के फर्जी दस्तावेज और संभावित जासूसी गतिविधियों का पर्दाफाश किया है।

बिजनौर में बांग्लादेश हिंसा के विरोध में हुए बाजार बंद! सनातन धर्म सभा ने किया प्रदर्शन

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

Bihar News

ठगी का नेटवर्क होने की संभावना

बता दें, इस छापेमारी में नेपाल के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं के पास भारतीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनमें कई नेपाली बच्चों को रोजगार के बहाने बिहार लाकर ठगी और फर्जीवाड़े में इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच के दौरान पता चला कि, शिक्षा के नाम पर धोखा किया जा रहा है। इस संस्थान में बिना किसी डिग्री या योग्यता वाले शिक्षक नेपाल के बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे थे। पिछले तीन महीनों से यह संस्थान इन बच्चों को शिक्षित करने के नाम पर संचालित हो रहा था।

सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

मिलिट्री इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में शक जताया गया है कि यह नेटवर्क देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। बताया गया है कि, जांच में यह भी सामने आया है कि इस गोरखधंधे में नेपाल आर्मी और नेपाल पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। गिरफ्तारी से पहले ही इस नेटवर्क का मुख्य संचालक गंगेश्वर सिंह फरार है जिसकी तलाश में पुलिस ने शिक्षकों और बच्चों से पूछताछ शुरू कर दी है। ऐसे में, मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस को आशंका है कि यह नेटवर्क जासूसी गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है।

नॉएडा में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन! सांसद महेश शर्मा भी शामिल

Tags:

Bihar NewsFake documentsIndia newsIndia News BRlatest india newsNepaltoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue