Hindi News / Bihar / Bihar Agriculture Minister Mangal Pandey Inaugurated The Agricultural Machinery Fair Gave This Gift To The Farmers

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने किया कृषि यंत्र मेले का उद्घाटन, किसानों को दी ये सौगात

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Agriculture: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित कृषि यंत्र मेले का उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक, यह मेला किसानों के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों और तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। बता दें, […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Agriculture: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित कृषि यंत्र मेले का उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक, यह मेला किसानों के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों और तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। बता दें, इस उद्घाटन के अवसर पर कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह मेला सरकार की किसान-हितैषी नीतियों का एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। उन्होंने बताया कि किसानों को इस मेले में 50% की छूट के साथ आधुनिक कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Delhi Traffic Jam: दिल्ली के रिंग रोड पर सफर होगा आसान, पंजाबी बाग फ्लाईओवर से खत्म होगा जाम का झंझट

बिहार बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट जारी, 82.11 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी, टॉपर्स की लिस्ट में छात्राओं का दबदबा

Bihar Agriculture

किसानों के लिए आई बड़ी सौगात

कृषि मंत्री मंगल पांडे ने किसानों से अपील की कि वे इस छूट का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लगातार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है। ऐसे में, केंद्र की मोदी सरकार से राज्य सरकार को हर संभव सहायता मिल रही है, जिससे कृषि क्षेत्र में सुधार के प्रयास तेज हुए हैं। इसके अलावा, कृषि मंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए भी राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बातचीत की। आगे, उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कृषि क्षेत्र में भी उनके लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं।

किसानों के लिए नई योजनाएं

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले समय में किसानों के लिए और नई योजनाएं बनाएगी। उन्होंने किसानों को पूरी तरह से ये भरोसा दिलाया कि उनकी जरूरतों को हर संभव रूप से प्राथमिकता दी जाएगी। इस मेले में बड़ी संख्या में किसान और कृषि विशेषज्ञ शामिल हुए, जिन्होंने विभिन्न यंत्रों और तकनीकों का प्रदर्शन देखा। इस मेले के आयोजन ने किसानों में नई ऊर्जा का संचार किया है और उनके विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।

HRTC बस में चलाया गया राहुल गांधी का वीडियो, तो छिड़ गया विवाद; ड्राइवर-कंडक्टर को भेजा गया नोटिस

Tags:

Bihar AgricultureBihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newsMangal Pandeytoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue