India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पतंग उड़ाने के मामूली विवाद पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना के दो दिन बाद आज एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों के घर में घुसकर पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। घायलों में तीन भाई और दो बहनें हैं। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी फरार हो गये हैं।
दो दिन पहले भागलपुर के सुरहीकल मोहल्ले में कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। पड़ोस के दूसरे घरों के बच्चे भी पतंग उड़ा रहे थे। पतंग उड़ाने के दौरान दोनों घरों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और देखते ही देखते यह छोटा सा विवाद मारपीट और हाथापाई में बदल गया। अब बच्चों की इस लड़ाई में परिवार वाले भी शामिल हो गए और दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। हालांकि, अन्य पड़ोसियों ने आकर मामला शांत कराया, जिसके बाद दोनों परिवार शांत हो गये और अपने-अपने घर लौट गये, लेकिन दूसरा पक्ष अब भी गुस्से में था।
18 जनवरी की शाम दूसरे पक्ष का एक युवक हाथ में चाकू लेकर अपने परिजनों के साथ पहले पक्ष के घर में घुस आया। युवक ने न तो आनाकानी की और न ही घर के बच्चों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना में एक ही घर के पांच लोग घायल हो गये। घायलों में रोहित, सोहित, प्रदीप, छोटी और चंदा शामिल हैं। ये पांचों भाई-बहन हैं। आरोपियों ने प्रदीप पर चाकू से कई वार किए। सोहित की आंख में चाकू मारा गया। फिलहाल पांचों को जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन पांचों में सोहित की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि यह हमला पड़ोस में रहने वाले कुणाल तांती ने अपने बेटे और पत्नी के साथ मिलकर किया है। ये लोग घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। इसके बाद 18 जनवरी की शाम करीब 6 बजे आरोपी ने घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि पहले से कोई विवाद नहीं चल रहा था।
मामले की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को इसकी भनक लगते ही आरोपी परिवार के लोग फरार हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…