होम / Bihar News: बच्चों की पतंगबाजी खूनी खेल में बदला, एक दूसरे पर किया चाकू से हमला

Bihar News: बच्चों की पतंगबाजी खूनी खेल में बदला, एक दूसरे पर किया चाकू से हमला

Rajesh kumar • LAST UPDATED : January 19, 2024, 11:36 am IST

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पतंग उड़ाने के मामूली विवाद पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना के दो दिन बाद आज एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों के घर में घुसकर पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। घायलों में तीन भाई और दो बहनें हैं। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी फरार हो गये हैं।

दोनों गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट

दो दिन पहले भागलपुर के सुरहीकल मोहल्ले में कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। पड़ोस के दूसरे घरों के बच्चे भी पतंग उड़ा रहे थे। पतंग उड़ाने के दौरान दोनों घरों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और देखते ही देखते यह छोटा सा विवाद मारपीट और हाथापाई में बदल गया। अब बच्चों की इस लड़ाई में परिवार वाले भी शामिल हो गए और दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। हालांकि, अन्य पड़ोसियों ने आकर मामला शांत कराया, जिसके बाद दोनों परिवार शांत हो गये और अपने-अपने घर लौट गये, लेकिन दूसरा पक्ष अब भी गुस्से में था।

आंख में चाकू से हमला

18 जनवरी की शाम दूसरे पक्ष का एक युवक हाथ में चाकू लेकर अपने परिजनों के साथ पहले पक्ष के घर में घुस आया। युवक ने न तो आनाकानी की और न ही घर के बच्चों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना में एक ही घर के पांच लोग घायल हो गये। घायलों में रोहित, सोहित, प्रदीप, छोटी और चंदा शामिल हैं। ये पांचों भाई-बहन हैं। आरोपियों ने प्रदीप पर चाकू से कई वार किए। सोहित की आंख में चाकू मारा गया। फिलहाल पांचों को जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन पांचों में सोहित की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीड़ित परिवार ने क्या बताया?

पीड़ित परिवार ने बताया कि यह हमला पड़ोस में रहने वाले कुणाल तांती ने अपने बेटे और पत्नी के साथ मिलकर किया है। ये लोग घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। इसके बाद 18 जनवरी की शाम करीब 6 बजे आरोपी ने घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि पहले से कोई विवाद नहीं चल रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस

मामले की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को इसकी भनक लगते ही आरोपी परिवार के लोग फरार हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Discount On Volkswagen Cars: Volkswagen की कार पर गजब का डिस्काउंट, खरीदने का शानदार मौका, न करें देरी- Indianews
Salman Khan Old Letter: ‘मैं चाहता हूं कि आप लोग मेरे बारे में जानें…’, सलमान खान का पुराना हस्तलिखित पत्र वायरल -India News
Delhi Earthquake: दिल्ली में दबे पांव भूकंप की दस्तक, नहीं जान पाए लोग, इतनी थी तीव्रता- Indianews
Rhiti Tiwari Joins BJP: ‘जेपी नड्डा ने मुझमें कुछ देखा…’, मनोज तिवारी की बेटी रीति बीजेपी में हुईं शामिल -India News
Titanic: टाइटैनिक’ एक्टर का हुआ निधन, कई फिल्मों में कर चुके हैं अभिनय-Indianews
FLiRT: तेजी से फैल रहा कोविड का ये नया वेरियंट, जानें लक्षण और बचाव के तरीके
IPL 2024, LSG vs KKR: कोलकाता ने लखनऊ को दिया 236 रन का टारगेट, सुनील नरेन ने खेली तूफानी पारी-Indianews
ADVERTISEMENT