Hindi News / Bihar / Bihar Cm Nitish Kumar Nitish Kumar Started Hitting The Principal Secretary During The National Anthem Tejaswi Said Such A Thing That The Political Temperature In Bihar Rose

राष्ट्रगान के बीच प्रधान सचिव को हाथ मारने लगे नीतीश कुमार, तेजस्वी ने कही ऐसी बात, चढ़ गया बिहार में सियासी पारा!

आप हर दिन युवाओं, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों का अपमान करते हैं। कभी महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर ताली बजाकर उनकी शहादत का मजाक उड़ाते हैं, तो कभी राष्ट्रगान का!"

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Bihar CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (20 मार्च 2025) की शाम पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेपक टकरा विश्व कप 2025 का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने सेपक टकरा विश्व कप के सामने खिलाड़ियों और आयोजकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सीएम नीतीश कुमार अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार की ओर देखकर हंसने लगे। प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ मारकर उन्हें कुछ इशारा करने की कोशिश करने लगे। ऐसा करते हुए नीतीश कुमार राष्ट्रगान भी गाते रहे।

दीपक कुमार इशारों-इशारों में सीएम को संभालते नजर आए। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार फिर से उनके कंधे पर हाथ रखने लगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान ताली भी बजाने लगे। इतना ही नहीं, जब उन्हें सिंबल दिया गया तो वे उसे लेकर दौड़े और मंच से एक मीडियाकर्मी को दे दिया।

‘नहींं संभल रही गद्दी तो बेटे को बनाए CM’ नीतीश कुमार के इस कारनामे पर तिलमिलाई राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव ने भी ली इस अंदाज में चुटकी

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आंकड़ों के साथ बीजेपी को दिखाया आईना, कहा- इस सरकार ने प्रदेश पर चढ़ाया 5,16,007 करोड़ का कर्जा 

तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर ली चुटकी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर यह वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी ली है। तेजस्वी यादव ने लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री जी कम से कम राष्ट्रगान का अपमान तो न करें। आप हर दिन युवाओं, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों का अपमान करते हैं। कभी महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर ताली बजाकर उनकी शहादत का मजाक उड़ाते हैं, तो कभी राष्ट्रगान का!”

‘इस तरह बिहार का बार-बार अपमान न करें’

आगे तेजस्वी यादव ने लिखा, “आपको याद दिला दूं कि आप एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं। आप कुछ सेकंड के लिए भी मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं रहते हैं और इस तरह बेहोशी की हालत में आपका इस पद पर बने रहना राज्य के लिए बहुत चिंता की बात है। बिहार का इस तरह बार-बार अपमान न करें।”

दूसरी ओर, आरजेडी के पूर्व हैंडल ने नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा, “जब राष्ट्रगान बज रहा हो, तो यह कैसा व्यवहार है? लोग बार-बार नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर अनावश्यक संदेह क्यों जता रहे हैं?”

‘फिल्म छावा बैन हो…’, मौलाना रिजवी ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, बढ़ गया बवाल!

Tags:

Bihar CM Nitish KumarBihar NewsSepaktakraw
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue