Hindi News / Bihar / Bihar Cm Nitish Kumar Will Nitish Kumar Go With Rjd Again This Leaders Claim Created An Uproar

Bihar CM Nitish Kumar: क्या फिर से RJD के साथ जाएंगे नीतीश कुमार? इस नेता के दावे से मचा बवाल

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में अगले साल (2025) विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसको लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां पिछले शनिवार को हुई जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह तय हुआ कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव होंगे और एनडीए की […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में अगले साल (2025) विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसको लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां पिछले शनिवार को हुई जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह तय हुआ कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव होंगे और एनडीए की सरकार बनेगी। इस बीच आरजेडी के एक दावे ने बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। आरजेडी विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने सोमवार (07 अक्टूबर) को पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है।

7 अक्टूबर क्यों है दुनिया का सबसे काला दिन? हमला-इजराइल से पहले इन दो पावरफुल देशों ने भी देखा तबाही का दर्दनाक मंजर, कांप जाएगी रूह

‘नीतीश के दिमाग में कई बातें चल रही हैं’

सीएम नीतीश कुमार के मीडिया से बात नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं। वे सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। यह क्या संकेत है? इस पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वे चुप हैं, कोई तो वजह होगी, वे ही बता सकते हैं कि वे चुप क्यों हैं। दरअसल उनके दिमाग में कई बातें चल रही हैं। कभी-कभी रात में वे सोचते हैं कि हम कहां गिर गए हैं। हमने गद्दारों से हाथ मिला लिया है। जिन्होंने देश के साथ गद्दारी की है।

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार सीएम नीतीश कुमार

‘नीतीश कुमार चुप क्यों हैं’

भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब भी नीतीश कुमार इतिहास पलटते हैं तो उन्हें याद आता है कि ये वही भाजपा और जनसंघ के लोग हैं जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था. नीतीश कुमार इसे याद करके चौंक जाते हैं. रातों की नींद उड़ जाती है. उन्हें सपने में भी यही आता है कि देशद्रोहियों के साथ नहीं रहना चाहिए, इसलिए वे चुप हैं. देखते हैं आगे क्या होता है।

इस सवाल पर कि क्या वे आप लोगों के साथ आएंगे ? इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि वे पहले भी आए हैं, यह कोई नई बात नहीं है। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गोद में लेकर खेला है। ये बात उन्हें याद है। वे समाजवादी रहे हैं और समाजवादियों के साथ ही रहेंगे। भाई वीरेंद्र ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने भतीजे तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देंगे।

Lucknow: यूपी विधानभवन के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें क्या थी वजह ?

Tags:

Bihar CM Nitish KumarBihar NewsBreaking India NewsElections 2025India newsIndia news BiharJDUlatest india newsNDANitish KumarrjdTejashwi Yadavtoday india newsतेजस्वी यादवबिहार की खबरेंबिहार न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue