ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Bihar: राजद को झटका, पूर्व सांसद आनंद मोहन थाम सकते है जदयू का दामन, नीतीश और लालू में फिर से जागृत हुआ टकराव के आसार?

Bihar: राजद को झटका, पूर्व सांसद आनंद मोहन थाम सकते है जदयू का दामन, नीतीश और लालू में फिर से जागृत हुआ टकराव के आसार?

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : October 10, 2023, 6:20 am IST
ADVERTISEMENT
Bihar: राजद को झटका, पूर्व सांसद आनंद मोहन थाम सकते है जदयू का दामन, नीतीश और लालू में फिर से जागृत हुआ टकराव के आसार?

Bihar

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार की राजनीति में कुछ चटपटी बातें ना हो तो जनता का मनोरंजन नहीं होता है। खैर ये तो रही हास्य की बातें, इसके अलावा बिहार की राजनीति में एक बार फिर से उलटफेर के आसार जागृत हो रहे है। जहां एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, पूर्व सांसद और बाहूबली नेता आनंद मोहन जदयू का दामन थाम सकते हैं। वहीं जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद के साथ जदयू का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि, दुर्गापूजा के बाद आनंद मोहन जदयू में शामिल हो जाएंगे।

मनोज झा के बयान से है नाराज

जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले दिनों राजद सांसद मनोज झा के बयान के राज्यभा में ठाकुरों वाली टिप्पणी के बाद से ही आनंद मोहन नाराज चल रहे थे। आनंद मोहन के बेटे ने सबसे पहले ठाकुरों वाले बायन को लेकर पलटवार किया था। जिसके बाद आनंद मोहन ने राजद सांसद की जीभ खींचकर उछाल देने की बात कही थी। वहीं इस मामले में लालू यादव ने सांसद मनोज झा का साथ देते हुए उनकी बातों को सही कहा था। साथ लालू यादव ने कहा था कि, मनोज झा विद्वान आदमी है और उनका कहना गलत नहीं था। जिसके बाद से ही आनंद मोहन नाराज चल रहे हैं।

नीतीश से नजदीकियों का कारण

मनोज झा से खफा होने वाली बात के बाद आनंद सिंह के बदले तेवर देख कर और सुत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि, आनंद मोहन ऐसा कदम उठाने वाले है। हलाकि, अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि, नीतीश सरकार ने इसी साल जेल नियमावली में बदलाव कर आनंद मोहन की जेल से रिहाई का रास्ता साफ कराया था। आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम रहे जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।

ये भी पढ़े 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT