Hindi News / Bihar / Bihar Lalu Sent Pm Modi Across Seven Seas Also Spoke On Cm Nitish And Amit Shah

लालू ने PM मोदी को पहुंचाया सात समुंद्र पार! CM नीतिश और अमितशाह पर भी बोले…..

 India News (इंडिया न्यूज) Bihar News लालू ने एक सभा में पीएम मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार , और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. यादव ने रैली के दौरान मोदी को सात समुंद्र पार भेजने की भी जनता से अपील की . उन्होंने जनता से इस अवसर पर एक रहने को भी कहा […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 India News (इंडिया न्यूज) Bihar News लालू ने एक सभा में पीएम मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार , और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. यादव ने रैली के दौरान मोदी को सात समुंद्र पार भेजने की भी जनता से अपील की . उन्होंने जनता से इस अवसर पर एक रहने को भी कहा और लालटेन का बटन दबाकर कमल को फेंकने को लेकर भी जनता से कहा.

गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश सीएम नीतीश कुमार

BJP से धक्के मारकर निकाला जाएगा ये मशहूर यूट्यूबर, कांड सुन दंग रह गए मोदी-शाह, हर तरफ हो रही चर्चा

bihar news

बिहार उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन बेलागंज सीट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हुंकार भरी . एक रैली के दौरान यादव पीएम मोदी से लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए नज़र आए. ख़राब सेहत के बावजूद भी यादव ने मंच पूरे जोश के भाषण दिया और पार्टी के लिए वोटों की अपील करते हुए एनडीए के नेताओं को भी निशाने पर लिया. रैली के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को सात समुंद्र पार भेजने की भी बात कहीं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश सीएम नीतीश कुमार पर भी निशान लगाने से नहीं चूके ।

लालू यादव की पार्टी का बेलागंज उपचुनाव

यादव ने उपचुनाव को लेकर जनता से राजद के समर्थन में वोट देने को लेकर भी अपील की . उन्होंने अल्पसंख्यकों से भी इस चुनाव में एक जुट होकर रहने को कहा . सभा के दौरान लालू यादव अपने पुराने चुटीले अंदाज में सभा को सम्बोधित करते हुए दिखाई दिए और साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए लालटेन का बटन दबाकर बीजेपी को उखाड़ फेंकने की बात भी कही . आपकों बता दें की मुस्लिम और यादव के बिहार में समर्थक कहे जाने वाले लालू यादव की पार्टी का बेलागंज उपचुनाव में मुकाबला एक अल्पसंख्यक उम्मीदवार मोहम्मद अमजद से होने जा रहा है, जिसके चलते आज लालू यादव गया की इस विधान सभा सीट पर पहुंचे थे.

Tags:

Bihar NewsIndia News (इंडिया न्यूज़)
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue