India News (इंडिया न्यूज़),Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की, वहीं आज ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने तेजस्वी यादव को 19 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था और 30 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था।
सोमवार को ईडी ने लालू यादव से की पूछताछ
इससे पहले सोमवार को ईडी ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटना स्थित कार्यालय में बुलाया और रात करीब 9 बजे उन्हें बाहर जाने की अनुमति दी। लालू यादव के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बाद पार्टी ने ईडी दफ्तर से निकलते हुए लालू का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
‘झुकना और पलटना लालूवादियों के DNA में नहीं’
पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘जिस तरह वृत्रासुर को मारने के लिए देवराज इंद्र का वज्र दधीचि ऋषि की हड्डियों से बना था, उसी तरह राजद कार्यकर्ताओं का चट्टानी संकल्प भी लालू प्रसाद यादव की बीजेपी के सामने न झुकने की जिद से ताकत और प्रेरणा से बना है। झुकना और पलटना लालूवादियों के DNA में नहीं है!
बीमार आदमी को गिरफ्तार करने से क्या मिलेगा: डॉ मीसा भारती
जब लालू को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उनकी बेटी और राजद सांसद डॉ मीसा भारती का बयान आया। उन्होंने कहा था, ‘वह खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खाना खिलाना होगा। हमें नहीं पता कि उसने खाना खाया या नहीं। कोई ईडी अधिकारी नहीं है। बोलने के लिए तैयार…चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी ही बातें करेंगे।’ यह सरकार मेरे पिता को भी गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा? इतना ही नहीं मीसा लालू यादव के लिए खाना लेकर भी ईडी दफ्तर पहुंची थीं।
मामले में सीबीआई ने तीन आरोपपत्र दाखिल किए
लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट में कारोबारी अमित कत्याल, लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों अलग-अलग जांच कर रही हैं। मामले में सीबीआई ने तीन आरोप पत्र दाखिल किए हैं।
सत्ता पलट होने के तुरंत बाद लिया गया एक्शन
लालू प्रसाद यादव से पूछताछ (28 जनवरी) से एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़ दिया है। नीतीश ने अब भारतीय जनता पार्टी के साथ नई सरकार बनाई है और नौवीं बार राज्य के सीएम बने हैं। सरकार से बाहर होने के सदमे से राजद अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाई है कि अब ईडी की पूछताछ ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है।
यह भी पढ़ेंः-
- Rahul Gandhi: UGC के नए ड्राफ्ट पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले- यह आरक्षण खत्म करने की साजिश
- America: अमेरिका में भारत के दूतावास ने भारतीय छात्र पर जानलेवा हमले की निंदा की, जानें क्या कहा