Hindi News / Bihar / Bihar Love Story Love Is A Disease That Crosses Borders A Pakistani Girls Passion To Meet Her Indian Lover Know At Which Point This Story Began

प्यार एक ऐसा रोग जिसमें सरहदो को किया पार, पाकिस्तानी युवती का भारतीय प्रेमी से मिलने का जुनून, जानते है किस मोड़ पर शुरू हुई ये कहानी

Bihar Love Story: प्यार एक ऐसा रोग जिसमें सरहदो को किया पार, पाकिस्तानी युवती का भारतीय प्रेमी से मिलने का जुनून, जानते है किस मोड़ पर शुरू हुई ये कहानी

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Love Story: प्यार की कोई सीमा नहीं होती, न ही इसे किसी देश की सरहदें रोक सकती हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आया, जहां पाकिस्तान की रहने वाली खादिजा नूर अपने प्रेमी सैयद हैदर से मिलने भारत आ पहुंची। हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बच नहीं सकी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। करीब ढाई साल जेल में रहने के बाद, अब उसे पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है।

कैसे परवान चढ़ा ये प्यार?

खादिजा नूर और भारत के हैदराबाद के रहने वाले सैयद हैदर की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। लेकिन दोनों अलग-अलग देशों से ताल्लुक रखते थे, जहां मिलने के लिए कानूनी प्रक्रियाएं जटिल थीं। इसके बावजूद, खादिजा ने नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की योजना बनाई।

मेरठ की मुस्कान के बाद इस लड़की ने की सारी हदें पार, दूसरे पति को प्रेमी के खातिर दिलवाई दर्दनाक मौत, खबर जानकर चकरा जाएगा सिर

Bihar Love Story

बॉर्डर पर पकड़ी गई खादिजा

करीब ढाई साल पहले, खादिजा नेपाल के रास्ते सीतामढ़ी जिले के भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर पहुंची, जहां सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। संयोग से, उसी समय सैयद हैदर भी वहां पहुंचा था और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, कुछ समय बाद हैदर को स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई, लेकिन खादिजा को जेल में ही रहना पड़ा।

जेल से मिली राहत

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, 19 मार्च 2025 को पटना हाईकोर्ट ने खादिजा को सशर्त जमानत दे दी। जमानत के लिए उसके प्रेमी सैयद हैदर और उसके भाई ने जमानतदार के रूप में पेश होकर उसकी रिहाई सुनिश्चित की। हालांकि, अदालत ने यह शर्त रखी कि जब तक मामला अदालत में विचाराधीन है, तब तक खादिजा को सीतामढ़ी जिले में ही रहना होगा। इसके अलावा, उसे हर महीने कोर्ट और थाने में हाजिरी लगानी होगी।

क्या अब मिल पाएंगे दोनों प्रेमी?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या खादिजा और हैदर अब एक साथ रह पाएंगे? कानूनी प्रक्रिया अभी भी जारी है, और भारत सरकार की ओर से उसे नागरिकता या रहने की अनुमति देने पर कोई स्पष्टता नहीं है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, जांच में अब तक कोई देशविरोधी गतिविधि का सबूत नहीं मिला है।

प्रेम की ताकत या नियमों की बंदिशें?

खादिजा नूर की कहानी यह दर्शाती है कि प्रेम की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन कानूनी और सामाजिक बंदिशें प्रेमियों के सफर को कठिन बना देती हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रेम कहानी किस मोड़ पर जाकर खत्म होती है—क्या दोनों एक हो पाएंगे, या नियमों की दीवार उनके इश्क को हमेशा के लिए बांट देगी?

चरित्र शक में तबाह कर दिया पूरा परिवार, BJP नेता ने 3 बच्चों और पत्नी पर ताबरतोड़ चलाई गोलियां, तीनों मासूमों की हुई मौत

Tags:

Bihar Love Story:
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue