India News (इंडिया न्यूज), Crime News: बिहार में मॉब लिंचिंग का अनोखा मामला सामने आया है। यहां भीड़ ने एक युवक को चोरी के आरोप में पीट-पीटकर के मौत के घाट उतार डाला। यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव का बताया जा रहा है। इस घटना का पता उस वक्त चला जब एक व्यक्ति रात को भैंस की घंटी आवाज सुनकर जाग गया। इस दौरान जब उसने कमरे के बाहर झांक देखा तो उसकी भैंस खूंटे से नहीं बंधी हुई थी।
इसके बाद शख्स की नजर एक युवक पर पड़ी, जिसे उसने चोर समझकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शख्स की आवाज सुनकर गांव के बाकी लोग बाहर आ गए और उन्होंने युवक को चोर समझकर उसे घेर लिया। इसके बाद लोगों ने बिना कुछ जाने युवक की पिटाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया।
bihar Mob lynching
ऐसे दिया घटना को अंजाम
लेकिन, अस्पताल ले जाते वक्त ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी कमलेश साहनी के रूप में हुई है। बता दें कि कमलेश अपनी बहन के बुलाने पर समस्तीपुर के चक महासी थाना क्षेत्र जा रहा था। जहां उसकी बहन ईंट भट्टे पर काम करती थी। रास्ते में बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमोली गांव के पास ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। बताया जा रहा है कि गांव में पिछले तीन दिनों में दो भैंसों की चोरी का मामला सामने आया था, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। शक के आधार पर कमलेश को पकड़कर सुनसान बगीचे में बेरहमी से पीटा गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि मृतक युवक कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव का रहने वाला था और अपनी बहन के यहां काम के सिलसिले में जा रहा था। ग्रामीणों ने उसे भैंस चोरी के शक में पकड़कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
परिजनों में मातम
आपको बता दें कि युवक मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने आरोपियों की छानबीन करना शुरू कर दिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने शव को एक ग्रामीण के दरवाजे पर रख दिया और फरार हो गए। जांच में मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।