India News (इंडिया न्यूज़), Bihar News: बिहार के मधुबनी में मंगलवार को डीएम की गाड़ी से एक बड़ा हादसा हुआ। यहां सुबह मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास कुछ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला शामिल थी। वहीं, दो से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को इलाज के लिए रेफर किया गया है।

बता दें कि घटना सुबह के वक्त 7-8 बजे की बताई जा रही है। मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार ने इस हादसे में तीन की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो से तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा है कि मामला संवेदनशील है।

कहां से आ रही थी डीएम की गाड़ी

बता दें कि मरने वालो में एक महिला, एक बच्चा और एक सड़क पर काम करने वाला एक मजदूर शामिल है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए फुलपरास रेफरल अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, डीएम की गाड़ी दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे के बाद डीएम की गाड़ी रेलिंग से जा टकराई।

कैसे हुआ हादसा

वहीं, घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है। आक्रोशित लोगों ने एनएस -57 को जाम करने के बाद हंगामा किया। जिसके बाद लोगों ने डीएम की गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगेघटना के बाद मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी घटनास्थल पर ही खड़ी रही, लेकिन चालक समेत सवार लोग फरार हो गए। जानकारी के लिए बता दें कि मधेपुरा के वर्तमान डीएम विजय प्रकाश मीणा हैं।

कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार सुबह में एनएचएआई के कर्मी सड़क पर सफेद पट्टी पेंट कर रहे थे, तभी अचानक एक महिला और एक बच्चा सड़क पर आ गए। उन्हें बचाने के लिए डीएम की गाड़ी के ड्राइवर ने पूरी कोशिश की लेकिन यह घटना हो गई। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि डीएम की गाड़ी में मधेपुरा के डीएम थे या नहीं। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी में डीएम भी थे। हादसे के बाद पुलिस समेत वरीय पदाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: