Hindi News / Bihar / Bihar Politics Factionalism In Bjp Leaders Are Useless After Being Used Tejashwi Yadav Taunts Rk Singhs Statement

Bihar Politics: "बीजेपी में गुटबाजी, नेता इस्तेमाल के बाद बेकार", आरके सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के बयान को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि "भाजपा अपने नेताओं का इस्तेमाल सिर्फ

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के बयान को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा अपने नेताओं का इस्तेमाल सिर्फ अपने फायदे के लिए करती है और फिर उन्हें हाशिए पर धकेल देती है।”

Sasaram Crime: चीटिंग के मामले ने लिया हिंसक रूप, दो गुटों में खूनी झड़प, आरोपी के खिलाफ लोगों का सड़क पर फूटा गुस्सा

बीजेपी में गुटबाजी हुई उजागर

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरके सिंह का बयान बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन इससे यह साफ हो गया है कि बिहार बीजेपी में जबरदस्त गुटबाजी चल रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी में नेताओं के अलग-अलग गुट बन चुके हैं, कोई दिल्ली के नेताओं के साथ है तो कोई बिहार के स्थानीय नेताओं के साथ।” तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “गाड़ी का इंजन जब पुराना हो जाए, तो उसे बदल देना चाहिए।” यह बयान सीधा नीतीश कुमार की ओर इशारा करता है, जो हाल ही में फिर से एनडीए में लौट आए हैं।

बिहार बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट जारी, 82.11 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी, टॉपर्स की लिस्ट में छात्राओं का दबदबा

Bihar Politics

बीजेपी पर हमला, विपक्षी एकता की अपील

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी का असली चरित्र यही है कि वह पहले अपने नेताओं से काम करवाती है और बाद में उन्हें किनारे कर देती है। उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि “बीजेपी की नीति और नीयत को जनता के सामने लाना जरूरी है।” आरके सिंह के बयान और तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। अब देखना होगा कि बीजेपी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और यह मामला कितना आगे बढ़ता है।

BSEB Bihar Board Result 2025: अब इंतजार हुआ खत्म! 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख आई सामने, यहां करें चेक

Tags:

Bihar politics
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue