Hindi News / Bihar / Bihar Politics Jp Nadda Met Cm Nitish Kumar After Meeting Cm Said We Are Those People Twice India News

Bihar Politics: जेपी नड्डा ने की CM नीतीश कुमार से मुलाकात, मिलकर CM बोले- 'हम दो बार उन लोगों…'

India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली एक अहम मुलाकात शुक्रवार को हुई, जब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “दो बार […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली एक अहम मुलाकात शुक्रवार को हुई, जब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “दो बार उन्होंने गलत निर्णय लिया, अब वे ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे।” यह बयान स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर इशारा करता है, जिससे नीतीश कुमार दो बार गठबंधन कर चुके हैं और फिर उसे तोड़ चुके हैं।

Read More: MP Police Officer Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर में महिला पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या,7 वीं मंजिल से कूदकर दी जान

बेटी और मां का एक ही व्यक्ति से था संबंध, मां के कहने पर बेटी ने बाप को मार डाला. शव को दफना भी दिया

Bihar Politics

अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

जेपी नड्डा शुक्रवार को पटना पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस बैठक में एनडीए के पुनर्गठन और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी उपस्थित थे। जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा की यह यात्रा बिहार में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सम्राट चौधरी की पहली बिहार यात्रा है, और उनके स्वागत के लिए तमाम व्यवस्थाएँ की गईं।

भागलपुर और दरभंगा का भी करेंगे दौरा

बता दें कि इसके बाद जेपी नड्डा भागलपुर जाएंगे, जहां वह सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 200 बेड के नए अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, 7 सितंबर को जेपी नड्डा दरभंगा पहुंचेंगे, जहां वे एम्स की जमीन का निरीक्षण करेंगे। दरभंगा में दूसरा एम्स बनने की तैयारी चल रही है, और जेपी नड्डा इस परियोजना का मुआयना करेंगे। उनकी इस यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति में काफी चर्चा हो रही है।

Read More: 66 किलो सोना तो वही 336 किलो चांदी के आभूषण से सजे-धजे दिखे बप्पा, जीएसबी की गणेश मूर्ति का फर्स्ट लुक है इतना शानदार?

Tags:

Bihar politicsCM Nitish KumarIndia newsIndia News BRJP Naddalatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue