India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics:बिहार में सियासी पारा चढ़ चुका है! नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “पुरानी गाड़ी” करार देते हुए कहा कि अब बिहार को नए मॉडल की सरकार चाहिए। सीतामढ़ी के सोनबरसा में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी ने नीतीश और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
“20 साल पुरानी सरकार अब कबाड़ हो गई है”
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जिस तरह 15 साल पुरानी गाड़ियों को सड़क पर नहीं चलाया जा सकता, वैसे ही 20 साल पुरानी सरकार को और नहीं ढोया जा सकता।” उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रोजगार और विकास की नई गाड़ी पर सवार होना चाहते हैं, ना कि नीतीश कुमार के जर्जर मॉडल पर।
डिप्टी CM दीया कुमार की बेटी की तबियत बिगड़ी, SMS मेडिकल ICU में कराया गया भर्ती
“बेरोजगारी और पलायन से मुक्ति चाहिए”
तेजस्वी ने बिहार की बेरोजगारी और पलायन की समस्या पर जोर देते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार देने और माताओं-बहनों को 2500 रुपये देने वाली सरकार ही बिहार को आगे ले जा सकती है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बदलाव का समर्थन करें ताकि बिहार को नई दिशा दी जा सके। तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनने पर भ्रष्ट अधिकारियों के परिवारों से भी वसूली की जाएगी। उन्होंने शराबबंदी पर तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ कागजों में लागू है, जबकि हकीकत में शराब माफिया मालामाल हो रहे हैं।
“लालू यादव को भारत रत्न मिलेगा”
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला, वैसे ही “जो लोग आज लालू जी को गाली देते हैं, वही लोग एक दिन उन्हें भी भारत रत्न देंगे।” उन्होंने लालू प्रसाद यादव को गरीबों का नेता बताया और कहा कि उनका संघर्ष बिहार के विकास की नई कहानी लिखेगा। तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है। नीतीश कुमार और भाजपा की ओर से अब क्या प्रतिक्रिया आएगी, यह देखना दिलचस्प होगा। क्या बिहार वाकई “पुराने मॉडल” को छोड़कर “नए मॉडल” की ओर बढ़ेगा? इसका फैसला आने वाले चुनावों में जनता करेगी!