बीपीएससी शिक्षकों के 1.70 लाख पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए गुरुवार से तीन दिन तक परीक्षा का आयोजन हो रहा है। राज्य के सभी 38 जिलों में 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां दो पालियों में करीब 8 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। नकल रोकने के लिए आयोग की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है।
भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए 38 केंद्र
पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा के 38 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में अभ्यर्थियों को सुबह 7.30 बजे से प्रवेश मिला। बुधवार को बाहर से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पटना पहुंचे। पटना जंक्शन पर इतनी भीड़ थी कि यात्रियों को पैर रखने की जगह नहीं मिली। भीड़ का सैलाब देखकर अभ्यर्थियों के साथ ही अन्य रेलयात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।