Hindi News / Bihar / Bihar Weather Dense Fog Will Be Seen For The Next Two Days Chilliness May Increase Imd Alerts

Bihar Weather: अगले दो दिनों तक दिखेगा घना कोहरा! बढ़ सकती है ठिठुरन, IMD ने किया अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में फिलहाल दिन में अच्छी धूप निकल रही है, लेकिन सर्दी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। बता दें, मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड में इजाफा हो सकता है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में फिलहाल दिन में अच्छी धूप निकल रही है, लेकिन सर्दी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। बता दें, मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड में इजाफा हो सकता है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

कोहरे और तापमान की स्थिति

जानकारी के अनुसार, बिहार मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। हालांकि, उत्तर बिहार के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ, पटना, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और जहानाबाद में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। बताया गया है कि, बीते 24 घंटों में बक्सर जिले के इटरही प्रखंड में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नवादा जिले के नारदीगंज में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

प्रगति यात्रा से औद्योगिक क्रांति! बाढ़ से सुरक्षा के कई सौगात, आत्मनिर्भर बिहार का सपना हो रहा है साकार

Bihar Weather

उत्तराखंड में बदलते मौसम के मिजाज! आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल; जानें

फरवरी में फिर लौट सकती है कड़ाके की ठंड

ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 31 जनवरी तक मौसम स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद 15 जिलों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। खासतौर पर सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया में सुबह और शाम के समय कोहरा अधिक घना रह सकता है। इसके अलावा, अगर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है, तो फरवरी में एक बार फिर ठंड का प्रकोप देखने को मिल सकता है। हालांकि, दिन में हल्की धूप से राहत मिलेगी, लेकिन रात के समय सर्दी का असर बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़ों का उपयोग जारी रखने की सलाह दी है।

Ghaziabad Bulldozer Action: गाजियाबाद में चला बुलडोजर, 11 किमी तक अतिक्रमण ध्वस्त, मचा हड़कंप

Tags:

Bihar Weather

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue