Hindi News / Bihar / Bihar Weather Today People Of Bihar Should Be Careful Today The Weather Will Show Its Fierce Form This Crisis Is Going To Come On These Districts Including Patna

Bihar Weather Today: बिहार के लोग रहें होशियार! आज मौसम दिखाएगाअपना रोद्र रूप, पटना समेत इन जिलों पर आने वाला है ये संकट

Bihar Weather Today: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और हवा के चक्रवाती सिस्टम के कारण हुआ है। वर्तमान में मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ गर्त के रूप में बना हुआ है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Bihar Weather Today: बिहार में मौसम पूरी तरह बिगड़ चुका है। राज्य के कई जिलों में जोरदार आंधी और बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई समेत कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि पूरे बिहार में येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और हवा के चक्रवाती सिस्टम के कारण हुआ है। वर्तमान में मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ गर्त के रूप में बना हुआ है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, इसका असर शनिवार तक रहेगा और फिर स्थिति में सुधार होने लगेगा। लेकिन 24 मार्च की रात से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ बिहार को प्रभावित कर सकता है, जिससे दोबारा मौसम में बदलाव आने की संभावना है।

प्यार एक ऐसा रोग जिसमें सरहदो को किया पार, पाकिस्तानी युवती का भारतीय प्रेमी से मिलने का जुनून, जानते है किस मोड़ पर शुरू हुई ये कहानी

Bihar Weather Today: बिहार के लोग रहें होशियार! आज मौसम दिखाएगाअपना रोद्र रूप

UP Weather Today: कहां-कहां होगी बारिश कहां गिरेगी बिजली! UP में मौसम का बड़ा उलटफेर, ये जिले रहेंगे सबसे गर्म

पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार

पटना समेत अन्य जिलों में भी तेज हवा और बारिश की संभावना जताई गई है। बिजली चमकने और वज्रपात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश और बादलों के कारण प्रदेश में गर्मी का असर कम रहेगा। अनुमान के मुताबिक, दिन का तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।

किसानों और आम लोगों के लिए सतर्कता जरूरी

तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। खराब मौसम के दौरान खेतों में काम न करने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। इसके अलावा, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर है तो उसे गड़गड़ाहट सुनते ही तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी चाहिए।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में बदलने वाला है मौसम का मिजाज! इस दिन से तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने दी चेतावनी

 

Tags:

aaj ka mausam kaisa rahegabihar weather today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue