BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जल् ही घोषित होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों का ऐलान किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर 12वीं बोर्ड के टॉपर्स के नाम, छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत, ओवरऑल पास प्रतिशत, स्ट्रीम वाइज पास प्रतिशत आदि की घोषणा करेंगे। इसके बाद कुछ देर बाद रिजल्ट चेक करने का ऑनलाइन लिंक (Bihar Board 12th Result Online) एक्टिव किया जाएगा। तो चलिए जानते है कि छात्र कहां-कहां ऑनलाइन रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं…
इन वेबसाइट्स पर करें चेक
BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2025
बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसलिए सभी छात्र यह सारे लिंक अपने पास सेव कर लें, ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद अपनी ऑनलाइन मार्कशीट देख सकें। results.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in
इतने छात्रों ने लिया था हिस्सा
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करा था। परीक्षा में उपस्थित हुए लाखों विद्यार्थियों को अब अपने रिजल्ट का बेसबरी से इंतजार है। BSEB इस साल भी सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड कायम रखेगा।
इस दिन आएगा रिजल्ट
आपको बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के पटना अध्यक्ष आनंद किशोर ने फरवरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड रिजल्ट (BSEB Result 2025) जारी करने से संबंधित कुछ जानकारी शेयर की थी। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया था कि इंटर का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।