India News (इंडिया न्यूज),BTSC: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC 2023) ने फार्मासिस्ट के पद के लिए दोबारा से आवेदन लेने का निर्णय लिया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो फिर से खोल दी गई है। बता दें कि, फार्मासिस्ट बनने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BTSC के आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर 21 जुलाई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आपको ये भी बता दें कि, बिहार तकनीकी सेवा आयोग की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1539 रिक्तियों को भरना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दोबारा से शुरू की गई है।

जानिए क्या BTSC के लिए शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क

बता दें कि, बीटीसीएस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 10+2 यानी कक्षा 12वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए। इसके अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी पाठ्यक्रम में डिप्लोमा यानी डी फार्मा किया होना भी जरूरी है। इसके अलावा आपको बता दें कि, BTSC ने आवेदन के लिए सामान्य/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क रखा है। इसके अलावा महिला/ एससी/ एसटी/ ओबीसी (बिहार के निवासी) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये है।

जानिए कैसे करे आवेदन

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाएं।

2. होमपेज पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

3. रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

4. फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

5. फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े