संबंधित खबरें
Bihar Crime: अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़! पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ के प्रिंटिंग उपकरण किए बरामद
Bihar Politics: 'लालूजी क्यों है पोस्टर से गायब?' जेडीयू ने बता दी वजह, तेज हुई सियासी जंग
Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल हुई तेज! RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, चुनावी रणनीतियों पर होगी चर्चा
Bihar Politics: "तेजस्वी ने बनाया नया गुरु”, भाजपा ने कसा तेजस्वी यादव पर तंज- सफलता नहीं मिली तो किया ये काम
Bihar Vigilance Raid: विजिलेंस विभाग का सख्त एक्शन, पुल निर्माण निगम के इंजीनियर पर की छापेमारी, 4 जगहों पर हुई छानबीन
Acharya Kishor Kunal: आचार्य किशोर को पद्म विभूषण का सम्मान, नीतीश सरकार की ऐतिहासिक सिफारिश, गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के बक्सर जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित धर्म परिवर्तन कराने के मामले ने राजनीतिक हलकों में तूफान खड़ा कर दिया है। बता दें, इस विवाद पर अब प्रमुख दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। बीजेपी, राजद और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और मामला लगातार तूल पकड़ रहा है।
Buxar Crisis: ईसाई मिशनरियों पर धर्म परिवर्तन का आरोप, 3 हिरासत में, 3 फरार
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने इस घटना को विपक्ष की साजिश करार देते हुए कहा कि बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए विपक्ष इस तरह के षड्यंत्र रच रहा है। उन्होंने कहा कि बक्सर का धर्मांतरण वीडियो इसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। मिश्रा ने कहा, “विश्वामित्र की पावन धरती पर इस तरह का कृत्य असंभव सा प्रतीत होता है, फिर भी सरकार इसकी जांच करेगी। झारखंड में यह संभव हो सकता है, लेकिन बिहार में एनडीए सरकार के रहते धार्मिक वैमनस्य फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। यदि वीडियो में सच्चाई पाई जाती है तो सरकार इसके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।”
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत चिंताजनक है और सरकार को इसे लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बिहार में धर्मांतरण विरोधी कानून बना हुआ है, फिर भी राज्य में जबरन धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं हो रही हैं, जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है। डबल इंजन की सरकार धर्म की बातें तो करती है, लेकिन अपने नाक के नीचे इस तरह की घटनाओं को रोकने में विफल है। यह दिखाता है कि बिहार सरकार अपने कानूनों का पालन करवाने में नाकाम है।”
कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए इसे भाजपा की राजनीति का हिस्सा बताया। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा, “कांग्रेस इस घटना को न स्वीकार करती है और न ही अस्वीकार करती है। यह पुलिस की जांच का विषय है, लेकिन सवाल यह है कि मोदी राज में दलित-आदिवासी धर्मांतरण की ओर क्यों बढ़ रहे हैं? इसका कारण भाजपा, आरएसएस और नीतीश सरकार द्वारा दलित-आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार हैं। भाजपा दलितों और आदिवासियों को समान अधिकार नहीं देती। यह पूरा मामला आगामी चुनावों को देखते हुए भाजपा द्वारा फर्जी वीडियो वायरल कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास भी हो सकता है।”
सीवान में जहरीली शराब से फिर बिगड़ी लोगों की तबीयत, 1 की मौत, 2 की गई आंखों की रौशनी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.