India News (इंडिया न्यूज), Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनके विधायक पुत्र चेतन आनंद के बयानों पर तीखा पलटवार किया है। जानकारी के मुताबिक, चिराग ने चेतन आनंद पर एनडीए को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए तेज पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि उनके बयानों से ये साफ होता है कि उनकी प्राथमिकता गठबंधन को मजबूत करने की बजाय कुछ और काम कर रही थी।
Sambhal Violence Update: संभल जा रहे तौकीर रजा लिए गए हिरासत में! बरेली से हुए थे रवाना
Chirag Paswan
जानकारी के मुताबिक, चिराग पासवान ने सवाल उठाया कि चेतन आनंद एनडीए के सदस्य के रूप में बात करते हैं या महागठबंधन के प्रवक्ता के रूप में। उन्होंने आगे ये भी कहा कि चेतन के बयान उनकी पुरानी राजनीतिक विचारधारासामने आती हैं। “नीतीश कुमार की कृपा से जेल से बाहर आए आनंद मोहन”
चिराग पासवान ने इसके बाद आनंद मोहन पर निशाना साधते हुए ये बयान दिया। आगे कहा कि, उनके परिवार को राजनीति में जगह भी सीएम नीतीश कुमार की बदौलत मिली है। इस बयानबाजी से माहौल का तापमान ऊपर चढ़ा हुआ है। चिराग ने जोर देकर कहा कि आनंद मोहन संगीन आरोपों के कारण जेल में थे और अब उन्हीं दलित समाज पर उंगली उठा रहे हैं।
इसके बाद चिराग पासवान से गया की इमामगंज सीट पर प्रचार न करने के सवालों पर भी उन्होंने पलटवार किया। बता दें, उन्होंने कहा कि आनंद मोहन सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए उनकी बातों को ज्यादा महत्व देना ठीक नहीं होगा। ऐसे में, उन्होंने यह भी कहा कि वह एनडीए के हित में काम कर रहे हैं और गठबंधन के भीतर किसी प्रकार की दरार डालने की कोशिश में उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। इस बयानबाजी के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले CM सुक्खू , हिमाचल के लिए मांगा विशेष औद्योगिक पैकेज