होम / बिहार / सुपौल के त्रिवेणीगंज में पुलिस-जनता के बीच झड़प! पत्थरबाजी और लाठीचार्ज से दहला माहौल

सुपौल के त्रिवेणीगंज में पुलिस-जनता के बीच झड़प! पत्थरबाजी और लाठीचार्ज से दहला माहौल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 5, 2024, 4:41 pm IST
ADVERTISEMENT
सुपौल के त्रिवेणीगंज में पुलिस-जनता के बीच झड़प! पत्थरबाजी और लाठीचार्ज से दहला माहौल

Clash between police and public in Triveniganj of Supaul

India News (इंडिया न्यूज), Supaul News: त्रिवेणीगंज में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प ने स्थिति को गंभीर बना दिया। जानकारी के मुताबिक, घटना में दोनों पक्षों से पत्थरबाजी हुई और स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, झड़प तब शुरू हुई जब 100 से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे। किसी विवाद को लेकर नाराज़ ये लोग पुलिस पर दबाव बनाने आए थे।

इन 8 बातों से मिनटों में लग जाएगा पता कि क्या वाकई आपका ‘सनम है बेवफा’, जानें क्या?

दुर्गा मंदिर के पास लगा भारी सड़क जाम

बता दें, पुलिस ने उन्हें थाने में रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बाजार क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम करने लगी। ऐसे में, सड़क जाम के कारण तनाव बढ़ गया। इसी दौरान जदिया थाना के प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ त्रिवेणीगंज पहुंचे। इस भारी जाम को देखकर जब वे पैदल थाने की ओर बढ़ने लगे, तो भीड़ ने उन पर अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में राजीव कुमार घायल हो गए। खुद को बचाने के लिए उन्होंने अपनी पिस्तौल निकाली, जिसके बाद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया।

प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी

जानकारी के अनुसार, घटना ने हिंसक रूप ले लिया और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर किया। इसके अलावा, त्रिवेणीगंज के एसडीओ और डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस भीषण झड़प का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस इसे जमीन विवाद और अहम की लड़ाई से जोड़कर देख रही है।

सांसद पप्पू यादव को धमकी मामले में बड़ा खुलासा! राजेश यादव आए घेरे में

Tags:

Bihar PoliceIndia newsIndia News BRlatest india newsPublic ProtestRoad JamSupaual Newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT