Hindi News / Bihar / Cm Nitish Inaugurated And Laid The Foundation Stone Of 69 Schemes Milk Chilling Plant Will Open

CM नीतीश ने 69 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास, खुलेगा मिल्क चिलिंग प्लांट

India News (इंडिया न्यूज),Pragati Yatra: बिहार के CM  नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड की रसलपुर धुरिया पंचायत स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज उदाकिशुनगंज परिसर से कुल 29956.49 लाख रुपये की 69 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और  शिलान्यास किया। इसमें 10317.007 लाख […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज),Pragati Yatra: बिहार के CM  नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड की रसलपुर धुरिया पंचायत स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज उदाकिशुनगंज परिसर से कुल 29956.49 लाख रुपये की 69 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और  शिलान्यास किया। इसमें 10317.007 लाख रुपये की 40 योजनाओं का उद्घाटन और 19639.48 लाख रुपये की 29 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। CM  ने चौसा प्रखंड स्थित रसलपुर घुरिया पंचायत में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चौसा प्रखंड स्थित ITI, उदाकिशुनगंज के परिसर में लगे विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया।

समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू की

आपको बता दें कि  CM  ने 5251 स्वयं सहायता समूह को 33 करोड़ 98 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 7685 स्वयं सहायता समूह को 82 करोड़ 55 लाख रुपये का सांकेतिक चेक और 1232 जीविका दीदियों के परिवार को 6 करोड़ 55 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही CM  ने जीविका दीदियों के स्टॉल पर लगाए गए विभिन्न उत्पादों को देखा और जीविका दीदियों से बातचीत भी की। CM ने बताया कि साल 2005 में जब हम लोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला तो हमने देखा कि यहां स्वयं सहायता समूहों की संख्या नाम मात्र की है। हम लोगों ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू की।

खूब तरक्की करें

हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका दिया और इनसे जुड़ी महिलाओं का नाम जीविका दीदी दिया, जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन केंद्र सरकार ने आजीविका के नाम से पूरे देश में इसको लागू किया। इससे बिहार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। उनका पहनावा और बोलचाल भी काफी अच्छा हुआ है। वे लोगों से बेहिचक होकर बातें करने लगी हैं। मैं आप सभी जीविका दीदियों को बेहतर काम करने के लिए बधाई देता हूं, आप लोग बहुत आगे बढ़ें, खूब तरक्की करें।

Tags:

CM NitishPragati Yatra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT