ADVERTISEMENT
होम / बिहार / कुढ़नी में मोदी लहर के सामने फीका पड़ा CM नीतीश का जादू, BJP ने दी महागठबंधन को पटखनी

कुढ़नी में मोदी लहर के सामने फीका पड़ा CM नीतीश का जादू, BJP ने दी महागठबंधन को पटखनी

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 8, 2022, 4:56 pm IST
ADVERTISEMENT
कुढ़नी में मोदी लहर के सामने फीका पड़ा CM नीतीश का जादू, BJP ने दी महागठबंधन को पटखनी

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कुढ़नी विधानसभा सीट को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू नहीं जीत पाई। ये सीट काफी हाई प्रोफाइल हो गई थी। शुरू से ही बीजेपी और जेडीयू में कांटे की टक्कर दिखने को मिली। मगर आखिर में नीतीश कुमार की जेडीयू हार गई। इसका मतलब ये हुआ कि बिहार की राजनीति में अब भी नीतीश कुमार ‘एक्स फैक्टर’ नहीं रह गए हैं। आपको बता दें, जेडीयू ने यहां से मनोज कुशवाहा तो बीजेपी ने केदार गुप्ता पर दांव आजमाया था। ये दोनों उम्मीदवार पूर्व मुखिया के साथ-साथ पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। बीजेपी के केदार गुप्ता भले ही चुनाव जीत गए मगर उन्होंने मनोज कुशवाहा की धड़कनें बढाए रखी।

बिहार में कमल का जादू हार गए नीतीश

बीजेपी- 76653 (केदार गुप्ता)
जेडीयू- 73008 वोट (मनोज कुशवाहा)
बीजेपी की जीत- 3645 वोट

जेडीयू-बीजेपी में कांटे की टक्कर दिखी

जानकारी दें, कुढ़नी का रिजल्ट आने से पहले राजनीतिक पार्टियां न सिर्फ अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही थीं , बल्कि एक-दूसरे पर चुनाव प्रचार के समय तंज भी कस था। जानकारी दें, बीजेपी और जेडीयू में यहां कांटे का टक्कर देखने को मिला। ज्ञात हो, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बिहार में आने वाले चुनाव के लिए कई सन्देश दे गया है। इसी वजह से पटना की भी नजर कुढ़नी सीट की नतीजों पर टिकी थी।

Tags:

Bihar Chief Minister Nitish Kumarbjp biharJDUrjd

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT