India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार के आरा में आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं। पिछले 48 घंटे में 7 लोगों को गोली मारी गई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार देर रात हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर में महज 5 हजार के विवाद में 1 युवक की गोली मार हत्या कर दी गई। वहीं, नगर थाना क्षेत्र के रमागढिया मोहल्ले में रौशन कुमार नाम के 1 युवक को ताबड़तोड़ 4 गोली मार जख्मी कर दिया गया।
एक स्पॉट पर ही मर गया
आपको बता दें कि बुधवार के दिन भी 1 युवक की गोली मार हत्या कर दी गई। उसके बाद अलग-अलग 2 जगहों पर 2 अन्य लोगों को गोली मार जख्मी कर दिया गया। वहीं, गुरुवार को भी पूरे जिले में अपराधियों का तांडव देखने को मिला और अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों को गोली मारी गई, जिसमें 3 की जान बचा ली गई, जबकि एक स्पॉट पर ही मर गया।
हत्या कर फरार हो चुके थे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाला रामाश्रय चौधरी के पुत्र का पुत्र संतोष चौधरी उर्फ छोटन चौधरी था। मृतक के पिता ने कहा कि गांव के ही भूली चौधरी को वो कुछ पैसा उधार दिया था, उसके बाद जब भी मेरा बेटा पैसा मांगता था तो उन लोगों के द्वारा गाली-गलौज कर भगा दिया जाता था, कल भी वो पैसा मांगने भूली चौधरी के घर गया था। वहां भूली और मुना सिंह पहले से मौजूद थे। जैसे ही मेरा बेटा गया, वैसे ही वे लोग गाली-गलौज करने लगे। मुना सिंह हथौड़ा से मेरे बेटे पर जोरदार हमला कर दिया, जबकि भूली ताबड़तोड़ गोली चलाने लगा। एक गोली मेरे बेटे को लगी, वहीं उसकी मृत्यु हो गई। हम लोग जब तक वहां पहुंचते, तब वो लोग हत्या कर फरार हो चुके थे।
Get Current Updates on,
India News,
India News sports,
India News Health along with
India News Entertainment,
and Headlines from India and around the world.