Hindi News / Bihar / Devar Bhabhi Marriage Bhabhi Got Married To Her Brother In Law The Angry Husband Created A Ruckus When The Police Entered Then

भाभी ने देवर से रचाई शादी, भड़के पति ने खूब काटा बवाल, जब पुलिस की हुई एंट्री तो…

इन लोगों की पहल पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने महिला और देवर से पति बने युवक को छोड़ दिया। पुलिस ने महिला को उसके मायके भेज दिया।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Devar bhabhi marriage: बिहार के सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र में एक युवक को अपनी ही भाभी से प्यार हो गया। भाभी के प्यार में युवक इतना पागल हो गया कि उसने समाज की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। जानकारी के मुताबिक युवक ने अपनी भाभी से ही शादी कर ली। देवर और भाभी की शादी की जानकारी जब महिला के पति को हुई तो बवाल मच गया। महिला के पति और देवर के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।

दरअसल, सीतामढ़ी के पुपरी थाना अंतर्गत एक गांव में देवर ने अपनी भाभी से ही शादी कर ली। देवर और भाभी की इस हरकत से ग्रामीण नाराज हैं। मामले की जानकारी होते ही उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। वहीं, महिला के पति ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

‘कोई माई का लाल Tejashwi को मुख्यमंत्री बनने से…’ ठाठ अंदाज में फिर Lalu Yadav ने भरी हुंकार, सरेआम मंच पर दी ऐसी चेतावनी

‘धर्म बदल लें…’, तिलक मिटाकर इफ्तार पहुंचे तेजस्वी यादव तो आगबबूला हुई BJP, चुनावी साल से पहले फंस गए ‘लालू के लाल’?

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की

मामले की जानकारी मिलने के बाद पपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद देवर और भाभी को थाने ले गई। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने इलाके के कई प्रबुद्ध लोगों को बुलाया। इन लोगों की पहल पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने महिला और देवर से पति बने युवक को छोड़ दिया। पुलिस ने महिला को उसके मायके भेज दिया।

ऐसे सुलझा मामला

युवक ने सबके सामने कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। ग्रामीणों ने बताया कि युवक और उसकी भाभी के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि, महिला के पति को इस मामले की जानकारी नहीं थी। लेकिन अचानक जब उसे अपनी पत्नी की शादी की जानकारी मिली तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को महिला और उसके देवर पर पहले से ही शक था। लोगों ने कहा कि गांव में इस तरह के रिश्तों की इजाजत नहीं दी जा सकती। इससे गांव के दूसरे लड़के-लड़कियों पर बुरा असर पड़ेगा।

‘धर्म बदल लें…’, तिलक मिटाकर इफ्तार पहुंचे तेजस्वी यादव तो आगबबूला हुई BJP, चुनावी साल से पहले फंस गए ‘लालू के लाल’?

Tags:

Bihar village scandalDevar bhabhi marriage
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue