India News (इंडिया न्यूज), DEO-DPO Suspended: बिहार के दरभंगा के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) समर बहादुर सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) रवि कुमार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते बिहार शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। बता दें, यह कार्रवाई शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर की गई।
एमपी से दिल दहलाने वाली घटना! चलती एंबुलेंस में नाबालिग से रेप; मामले में जीजा और बहन भी शामिल
Darbhanga DEO-DPO Suspended
जानकारी के मुताबिक, दोनों अधिकारियों पर TRE-1 और TRE-2 की काउंसलिंग हुई जिसके दौरान अभ्यर्थियों से बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने और जिले के स्कूलों के लिए बेंच-डेस्क निर्माण में अनियमितता के गंभीर आरोप सामने आए थे। आरोप था कि बेंच-डेस्क की सप्लाई में गड़बड़ी कर एजेंसियों के साथ मिलीभगत भी की गई। ऐसे में, मामले की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग प्रमंडलीय शिक्षा उपनिदेशक को सौंपा था। इसके बाद जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि हुई, जिसमें TRE-1 और TRE-2 के अभ्यर्थियों से रिश्वत लेने और बेंच-डेस्क निर्माण में भ्रष्टाचार के सबूत मिले दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया।
निलंबन अवधि के दौरान डीईओ और डीपीओ का मुख्यालय पटना स्थित जन शिक्षा निदेशालय, विकास भवन, नया सचिवालय निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे विभाग के नियमों के तहत कार्रवाई का सामना करेंगे। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश देने के रूप में देखी जा रही है। दूसरी तरफ, विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Bihar Weather: कड़ाके की ठंड जल्द देगी दस्तक! हवाओं ने भी बदला रुख, जानें IMD रिपोर्ट