Hindi News / Bihar / Ganja Smugglers Exposed Motihari Police Recovered Ganja Consignment Worth Crores Several Accused Arrested

Motihari Police: गांजा तस्करों की खुली पोल! मोतीहारी पुलिस ने करोड़ों के गांजा खेप किए बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), Motihari Police: मोतीहारी पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक कीमत की लगभग 5 क्विंटल गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई छतौनी इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जहां पुलिस ने एक संदिग्ध तेल टैंकर को रोककर तस्करी की बड़ी खेप […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Motihari Police: मोतीहारी पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक कीमत की लगभग 5 क्विंटल गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई छतौनी इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जहां पुलिस ने एक संदिग्ध तेल टैंकर को रोककर तस्करी की बड़ी खेप का पर्दाफाश किया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से एक बड़ी मात्रा में गांजा मोतिहारी होते हुए गोपालगंज की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और एमपी नंबर वाले एक तेल टैंकर को संदिग्ध मानते हुए रोका। जब पुलिस ने टैंकर को रोका, तो चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर पकड़ लिया।

‘कब्रिस्तान में जाकर पढ़ें नमाज…’, नीतीश सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने दिया विवादित बयान, बिहार में मचा सियासी बवाल

Motihari Police: गांजा तस्करों की खुली पोल! मोतीहारी पुलिस ने करोड़ों के गांजा खेप किए बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार

Bihar Crime: बिहार में मंत्री के भाई पर गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने जेसीबी से फॉर्च्यूनर कार किया जब्त

टैंकर की तलाशी लेने पर पुलिस को लगभग 500 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार मूल्य करीब सवा करोड़ रुपये है। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर, खलासी और एक तस्कर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से गुप्त सूचना के आधार पर की गई, और पुलिस की टीम ने काफी मेहनत के बाद इस बड़ी तस्करी का पर्दाफाश किया।

पुलिस ने बताया

उन्होंने कहा कि यह गांजा नेपाल से बिहार होते हुए दूसरे राज्यों में भेजे जाने की कोशिश की जा रही थी। इस सफलता को लेकर पुलिस प्रशासन की सराहना की जा रही है, और कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई नशे की तस्करी पर कड़ी चोट करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Bihar BPSC Protest: बिहार के राज्यपाल करेंगे BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से मुलाकात, ले सकतें है अभ्यर्थियों के लिए कोई खास फैसला

Tags:

motihari police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue