Hindi News / Bihar / Gaya Blast Explosion Occurred Amidst Garbage In Gaya Two Children Injured Know The Matter

Gaya Blast: गया में कचरे के बीच हुआ विस्फोट! दो बच्चे घायल, जानें मामला

India News (इंडिया न्यूज), Gaya Blast: बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक धमाके से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, घटना डाक स्थान मोहल्ले की है, जहां कचरे के बीच अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो सहोदर भाई, 12 वर्षीय बादल कुमार और 10 वर्षीय लक्ष्मण कुमार […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Gaya Blast: बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक धमाके से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, घटना डाक स्थान मोहल्ले की है, जहां कचरे के बीच अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो सहोदर भाई, 12 वर्षीय बादल कुमार और 10 वर्षीय लक्ष्मण कुमार घायल हो गए। दोनों बच्चों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Sambhal Violence Update: FIR दर्ज होने पर सपा सांसद बर्क का बयान- ‘मेरा नाम सच्चाई पर पर्दा…’

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

Gaya Blast

जानिए पूरी घटना

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे कचरा चुनने के बाद उसे बेचने के लिए कबाड़ी की दुकान पर गए थे। प्लास्टिक और अन्य सामग्री से भरे बोरे को खोलते समय अचानक तेज और बड़ा धमाका हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शुरुआती जांच में बारूद जैसी किसी सामग्री के मिलने से इनकार किया है। विशेषज्ञों की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले पर हर संभव जांच जारी है।

मामले की जांच पर जुटी खास टीम

गौरतलब है कि इससे पहले भी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टिल्हा धर्मशाला रोड पर स्थित एक कबाड़ी दुकान में ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें एक दुकानदार का हाथ विस्फोट के कारण उड़ गया था। ऐसे मामलों से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें, टाउन एएसपी ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है। फिलहाल घायलों की स्थिति स्थिर है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

Delhi Firing News: नंदू गैंग के 2 शार्प शूटर गिरफ्तार, 6 नवंबर को करोड़ों की फिरौती के लिए की थी फायरिंग

 

Tags:

2 children injuredBihar Newsgaya blastIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue