Hindi News / Bihar / Gaya News Railway Engine Suddenly Started Running In The Fields Of Bihar Everyone Was Surprised Know The Whole Story

Gaya News: बिहार की खेत में अचानक चलने लगा रेल इंजन, हर कोई हैरान; जानें पूरा माजरा?

India News Bihar(इंडिया न्यूज)Gaya News: बिहार के गया जिले में किऊल रेल लाइन पर वजीरगंज और कोल्हाना के बीच एक रेल इंजन पटरी से उतर गया। घटना शुक्रवार शाम रघुनाथपुर गांव के पास हुई। इंजन को लूप लाइन पर गया की ओर ले जाया जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गया […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News Bihar(इंडिया न्यूज)Gaya News: बिहार के गया जिले में किऊल रेल लाइन पर वजीरगंज और कोल्हाना के बीच एक रेल इंजन पटरी से उतर गया। घटना शुक्रवार शाम रघुनाथपुर गांव के पास हुई। इंजन को लूप लाइन पर गया की ओर ले जाया जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गया और खेत में गिर गया।

UP News: सियार के हमले में 10 भेड़ों की मौत, घटना से ग्रामीणों में दहशत

हादसे के समय दो रेलकर्मी थे सवार

गनीमत ये रही कि इंजन में कोई कोच नहीं लगा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय इंजन में केवल लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ही सवार थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई। इंजन के पटरी से उतरते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोग यह समझने की कोशिश करने लगे कि इंजन पटरी से कैसे उतरा, लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आया।

Gaya News: बिहार की खेत में अचानक चलने लगा रेल इंजन, हर कोई हैरान; जानें पूरा माजरा?

Gaya News: गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश

घटना के संबंध में एक अभ्यर्थी ने बताया कि लूप लाइन में इंजन गया की ओर जा रहा था जो अचानक अनियंत्रित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक इंजन को पटरी पर लाने का काम जारी था। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए रेल यातायात बाधित रहा। हालांकि, वजीरगंज स्टेशन प्रबंधक से संपर्क नहीं हो सका। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

खेत में रेल इंजन उतरने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। हालांकि, जब इंजन पटरी से उतरकर खेत में पहुंचा तो आसपास कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया।

भारत को आंख दिखा रहे Bangladesh की पूतिन ने निकाली हेकड़ी, जानें डोभाल ने ऐसा क्या किया की उड़ी मोहम्मद यूनुस की नींद

Tags:

Bihar NewsBreaking India NewsIndia newsIndia news Biharlatest india newstoday india newsबिहार समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT