India News (इंडिया न्यूज), Gaya News: बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित अकौना मोड़ के पास बीती रात एक बड़ी डकैती की घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, लगभग 15 से 20 अपराधियों ने ट्रक से पहुंचकर लहसुन और आटा के गोदाम में धावा बोला और लाखों का माल लूटकर फरार हो गए। बताया गया है कि, गोदाम में घुसते ही तीन लोगों को बंधक बना लिया गया, जिसके बाद लूट को अंजाम दिया गया।
22 जनवरी को नहीं मनाई जाएगी राम मंदिर की वर्षगांठ, जानें क्यों लिया मंदिर ट्रस्ट ने ऐसा फैसला
Gaya News
बता दें, रात के अंधेरे में अपराधी ट्रक लेकर गोदाम पहुंचे। अंदर घुसते ही उन्होंने गोदाम में मौजूद तीन लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद मुख्य गेट खोलकर ट्रक को गोदाम के भीतर लाया। ऐसे में, करीब डेढ़ घंटे के भीतर अपराधियों ने 150 पैकेट लहसुन और 150 पैकेट आटा ट्रक में लोड कर लिया। डकैत सीसीटीवी डीवीआर भी लेकर भाग गए, जिससे पुलिस को सुराग मिलना मुश्किल हो रहा है। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फौरन फरार हुए। मामले के बाहर आने के बादलोगों के होश उड़ गए। मजदूरों ने किसी तरह खुद को बंधनमुक्त कर गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्ला को घटना की जानकारी दी।
ये सूचना मिलने के बाद गोदाम मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लूटे गए सामान की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि, जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान के लिए अलग-अलग माध्यमों से जांच की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।
Bhagalpur Robbery: चोरों ने मारा बड़ा हाथ! जेवर की दुकान से उड़ाए तीन करोड़ की ज्वेलरी, जानें मामला