India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वराज पुरी रोड स्थित हार्डवेयर दुकान में बीती रात पेट्रोल छिड़क कर गोदाम में आग लगा दिया गया। यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि एक युवक हाथ में थैला लेकर आता है और हार्डवेयर दुकान के बाहर रखे सामानों में पेट्रोल छिड़क देता है और आग लगा दिया जाता है आग लगने के बाद चिंगारी गोदाम के अंदर चला जाता है जहां 6 से 7 लाख रुपए का हार्डवेयर का सामान जलकर राख हो जाता है हालांकि इसकी सूचना रात में ही दुकान मालिक के द्वारा दमकल की टीम को सूचना दिया जहां दमकल की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
व्यवसायी ने दर्ज कराया केस
वहीं, पीड़ित हार्डवेयर व्यवसाय श्रीधर मिश्रा ने बताया कि यह मकान हमने बड़े भाई से किराए पर लिया है जबकि छोटे भाई के द्वारा इस खाली करने का धमकी दिया जा रहा था जब खाली नहीं किया गया तो छोटे भाई ने रात में आकर पेट्रोल छिड़क कर गोदाम में आग लगा दिया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है वही इस मामले को लेकर कोतवाली थाना में विजय गुप्ता के नाम पर मामला दर्ज करवाया गया है।
इस घटना के बाद व्यवसायी काफी परेशान होकर स्थानीय थाना में केस में दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार गोदाम में लगभग 5-7 लाख का सामान जलकर राख हो गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि विजय गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें-
- Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिला तोहफा, महंगाई भत्ता में हुई बढ़ोतरी
- Rahul Gandhi: इलेक्टोरल बॉन्ड पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, लगाया यह बड़ा आरोप