होम / Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिला तोहफा, महंगाई भत्ता में हुई बढ़ोतरी

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिला तोहफा, महंगाई भत्ता में हुई बढ़ोतरी

Shanu kumari • LAST UPDATED : March 15, 2024, 9:48 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की है। प्रदेश के कर्मचारियों के वेतन में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही 3100 रुपये में 21 क्विंटल धान खरीदने के वादे को भी पूरा किया है।

Also Read:  सेविंग अकाउंट में इतना से ज्यादा पैसों का हुआ ट्रांजेक्शन, तो इनकम टैक्स करेगी खाते की जांच

पांच अहम फैसले 

इस बात की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने बताया कि सरकार द्वारा पांच अहम फैसले लिए गए हैं। जिसमें सरकारी कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ाया गया, जिसका लाभ पेंशनरों को भी मिलेगा।। साथ ही सातवें वेतनमान के एरियर्स के अंतिम किश्त की राशि भी मिलेगी। इसके अलावा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए समिति गठित की गई है। 

Also Read: चंडीगढ़ में करना है बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान, यहां जानें आसान तरीका 

पत्रकारों को भी राहत 

वहीं पंचायत सचिवों को 55 दिनों की हड़ताल का वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही अर्जित अवकाश में हड़ताल अवधि समायोजित होगी। वहीं पत्रकारों के खिलाफ किये गये कथित झूठे मुकदमों एवं उत्पीड़न के मामलों में न्याय दिलाने गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी।

Also Read: UNDP’s 2022 के रिपोर्ट में भारत भारत ने लगाई छलांग, HDI में 134वें स्थान पर पहुंचा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT