Hindi News / Bihar / Horrible Accident On Mahatma Gandhi Bridge Huge Commotion One Dead And 5 Injured

Road Accident: महात्मा गांधी सेतु पर भीषण हादसा! मचा बड़ा हड़कंप, एक की मौत और 5 घायल

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु पर आज सुबह एक भीषण कार हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के पास हुई, जब एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु पर आज सुबह एक भीषण कार हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के पास हुई, जब एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।

‘कुछ असामाजिक तत्वों की साजिश’, महाकुंभ में भगदड़ पर मंत्री राजभूषण निषाद का बड़ा बयान

क्या है पूरा मामला

सूचना मिलने पर गंगा ब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत गंभीर है, लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। हादसे में मृतक की पहचान सारण जिले के डुमरी गांव निवासी 35 वर्षीय जयप्रकाश सिंह के रूप में हुई है।

मौलाना मदनी की हुई भारी फजीहत! बॉयकॉट के बाद भी CM नीतीश की इफ्तार पार्टी में पहुंचे रोजेदार, देखें तस्वीरें

Road Accident

वे वैद्यनाथ सिंह के पुत्र थे। वहीं, घायलों में अमित कुमार, हर्ष कुमार, रंगोली कुमारी, रवि रंजन कुमार और पिंकी देवी शामिल हैं। सभी लोग पटना से लौट रहे थे। स्थानीय पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह हादसा रात के समय हुआ था, लेकिन सुबह होते ही इसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

प्रारंभिक जांच से क्या पता चला

हादसे के कारणों का अभी तक सही तरीके से पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि चालक का नियंत्रण खोने से यह दुर्घटना घटी। हाजीपुर में इस तरह के सड़क हादसों में वृद्धि से स्थानीय प्रशासन और यातायात विभाग के लिए चुनौती पैदा हो रही है, जिससे लोग सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए और अधिक जागरूक हो रहे हैं।

CM नीतीश कुमार ने विकास योजनाओं की लगाई झड़ी, गोगाबील झील को पर्यटन स्थल बनाने का ऐलान

Tags:

Road accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue