संबंधित खबरें
Bhagalpur News: भागलपुर में गुंडा पंजी के तहत असामाजिक तत्वों की परेड, पुलिस की कड़ी निगरानी
Patna Police: पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, प्रतिबंधित कोडिन सिरप की 4 हजार बोतल बरामद
Gopalganj Accident: भीषण एक्सीडेंट! गोपालगंज में पिकअप और जीप की भीषण टक्कर, दो की मौत, आधा दर्जन घायल
Motihari News: SP स्वर्ण प्रभात का सख्त एक्शन! 104 ASI का रोका वेतन, विभाग में मचा हड़कंप
Health Department: बिहार में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से बढ़ी मरीजों की मुश्किलें, सरकार से की ये मांगें
ED Raid: ED की जबरदस्त छापेमारी, 3 शहरों समेत 5 जगहों पर रेड, जानिए किस घोटाले से जुड़ा है मामला
इंडिया न्यूज, पटना
I Will Fight With Oppressive Power : लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला की सजा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसके साथ है जनता, उसका हौसला क्या तोड़ेंगी सलाखें। उन्होंने आगे कहा कि अन्याय असमानता से तानाशाही जुल्मी सत्ता से लड़ा हूं लड़ता रहूंगा।
गौरतलब है कि डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के मामले में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। चारा घोटाला मामले में डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी में लालू को 15 फरवरी को कोर्ट ने दोषी पाया था।अदालत द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनाए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू ने यह प्रतिक्रिया दी। I Will Fight With Oppressive Power
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्याय असमानता से तानाशाही जुल्मी सत्ता से लड़ा हूं लड़ता रहूंगा। डाल कर आंखों में आंखें सच जिसकी ताकत है। साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें। मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं। वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं। ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं और लड़ता ही रहूंगा। लड़ाकों का संघर्ष कायरों को न समझ आया है और न आएगा।
गौरतलब है कि सोमवार को सीबीआइ कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एसके शशि ने लालू सहित चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में कुल 40 दोषियों को सजा सुनाई है। राजद सुप्रीमो लालू पर कोर्ट ने 60 लाख रुपये का जुमार्ना भी लगाया है। चारा घोटाले के चार अन्य मामलों में लालू पहले ही सजा पा चुके हैं।
फिलहाल कुल 17 तरह की बीमारियों ग्रसित लालू प्रसाद यादव ग्रसित है और उनका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है। लालू को अब बेल के लिए अर्जी देनी है। जब तक उनकी जमानत नहीं हो जाती तब तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। वहीं कोर्ट के निर्णय के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अंतिम फैसला नहीं है। हम शीर्ष अदालत तक मामले को ले जाएंगे।
वहीं तेजस्वी यादव ने उम्मीद जताई है कि निचली अदालत का फैसला हाईकोर्ट में बदलेगा। तेजस्वी ने केंद्र और बिहार सरकार पर भी हमला किया और कहा कि चारा घोटाले के अलावा भी देश में बहुत सारे घोटाले हुए हैं। जिसमें विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे कई लोग है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Also Read : Karnataka Hijab Controversy शिमोगा में कॉलेज के बाहर छात्रों ने तिरंगा उतार कर फहरा दिया भगवा झंडा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.